नवोदय की कक्षा नवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 19 मई को

Neemuch 18-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच में कक्षा 9 वीं में चार रिक्‍त स्‍थान भरने के‍ लिए परीक्षा आज 19 मई 2018 शरिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30  बजे तक नवोदय विधालय रामपुरा में होना है। इसके लिए अभ्‍यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया गया था। अभ्‍यार्थियों के अभिभावक ऑनलाईन से अपने पाल्‍य/पाल्‍या का प्रवेश पत्र डाउनलोड करें अथवा नवोदय विद्यालय रामपुरा से प्राप्‍त करें। माता, पिता, अभिभावकों से आगृह किया गया है, कि परीक्षा के दिन सुबह 9 बजे से प्रवेश पत्र के साथ अभ्‍यर्थी अवश्‍य पहुचें। परीक्षा उपरांत प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर वापिस लिया जाएगा।  सभी अथ्‍यार्थीयों से अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी अपने पास सुरक्षित रखने का आगृह किया गया है।