मतदाता शुद्धिकरण के संबंध में विडियों कॉफ्रेन्‍स 22 मई को

Neemuch 18-05-2018 Regional

निर्वाचक नामावली का द्धितीय विशेष  संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2018 एवं मतदाता शुद्धिकरण के संबंध में विडियों कॉफ्रेन्‍स 22 मई को......

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का द्धितीय विशेष्‍ा संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2018 के कार्यक्रम अनुसार प्रारूप प्रकाशन से पूर्व गतिविधियां एवं मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में कार्यवाही की जानी है। इस सम्‍बंध में 22 मई 2018 को दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक वीडियों कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से जिले में कार्यो की समीक्षा की जावेगी। बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार चिन्हित किए गए, अनुपस्थित, स्‍थानांतरित, मृत, दोहरी प्रविष्टि पर की गई कार्यवाही, मतदान केंद्रों के युक्तियुक्‍तकरण के सम्‍बंध में तैयारी, बिना गृह संख्‍या वाले मकानों पर वैकल्पिक गृह संख्‍या अंकित करने की कार्यवाही, बीएलओ के डोर टू डोर भ्रमण की तैयारी का स्‍टेटस, निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2018 के अंतर्गत पुनरीक्षण पूर्व की अन्‍य गतिविधियों की तैयारी, ईव्‍हीएम-व्‍हीव्‍हीपीएटी को सुरक्षित रखने तथा एफएलसी कराने की व्‍यवस्‍था, प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण, मतदान केंद्रों में आधारभूत(एएमएफ) सुविधाओं की व्‍यवस्‍था, संबंधी विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की जावेगी।