नि:शुल्क मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण
Neemuch 18-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच । भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में 30 मई तक मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन जमा किये जा रहे । ग्रामीण अंचल के बीपीएल परिवार के युवक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच व न्यूनतम योग्यता 8वीं पास हो, आवेदन कर सकता है। एक माह के इस प्रशिक्षण में आवास व भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। अभ्यथी 3 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिला पंचायत के सामने नीमच में जमा करा सकते है । विस्तृत जानकारी दूरभाष नम्बर - 07423-224522 एवं मोबाईल न. 9074201015 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।