विभिन्न कार्या के लिए 55.60 लाख की स्वीकृतियां जारी

Nimbahera 18-05-2018 Regional

क्षेत्रीय विधायक एवं यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी की अनुशंषा पर विधायक मद से पेयजल सहित विभिन्न कार्या के लिए 55.60 लाख रूपये की स्वीकृति जिला परिषद द्वारा जारी की गई.....

रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह मिण्डाना ने बताया कि ट्यूबवेल खनन मय मोटर पम्प सेट के लिए नई आबादी बामनिया, नवाबपुरा व राउमावि सतखंडा के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रूपये एवं वेणीपुरी कलां व धाकड़ समाज की सराई के पास चरलिया के लिए 1.30-1.30 लाख, कबूतर खाना निर्माण के लिए सतखंडा में बंजारो की झोपड़ियां व गुडाखेडा हनुमान मंदिर के पास के लिए 2-2 लाख, नई आबादी टाई में 1.50 लाख, बरडा में जटिया समाज मंदिर के पास एवं निंबोदा में हनुमान मंदिर के पास 3-3 लाख की स्वीकृति जारी की गई।
इसी प्रकार खुला बरामदा निर्माण के लिए देवनारायण मंदिर भेमली एवं बरड़ा के लिए 3-3 लाख, हनुमान मंदिर कानपुरा शिवगढ़  एवं सार्वजनिक कुई के पास भगवानपुरा में 2.50-2.50 लाख एवं खाखल बावजी के देवरे के पास चांदखेड़ा के लिए 2 लाख, गायरी मोहल्ला मरजीवी में खुला बरामदा छत व कदमाली में खाखल बावजी के पास 3-3 लाख तथा बरड़ा में मंदिर के पास में खुला बरामदा विस्तार के लिए 5.50 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई।
इसी क्रम में पेयजल टंकी निर्माण के तहत बरड़ा के रेगर मोहल्ला के लिए 1.50 व आमली चौक पुरानी सरथल के लिए 1 लाख एवं केली में हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख व सरलाई महादेव मंदिर के पास 3 लाख के साथ ही सेगवा निमडी का देवरा में यात्रि प्रतिक्षालय के लिए 2 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। उक्त स्वीकृतियों पर भाजपा जिला महामंत्री बगदीराम धाकड़, मंत्री भूपेन्द्रसिंह बडोली, प्रधान जशोदा मीणा ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री कृपलानी का आभार जताया।