माँ-बेटी, पिता-पुत्र के मौत का जिम्मेदार कौन-मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी या प्रशासन ?
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच।उपलब्धता से भरपुर मालवा की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष की काली करतुत अब सामने आ गई हैं। हालांकि यह एक जांच का विषय हैं। वास्तविकता क्या दर्शायेगी,यह अभी कहना तो मुनासिफ नहीं होगा और ना ही किसी को कलंकित कर सकते हैं। परंतु मंडी अध्यक्ष आरोपों से घिरे हैं एेसे में इन्हैं हम रसुखदार या अन्य सत्ता के बलबूते पर सुदखोर बने इन आरोपों से जरुर घेर सकते हैं। इसका पर्यायवाची शब्द यह हैं कि इन्हौने स्वयं के बलबूते और सत्ता के नशे में सुदखोरी की और माँ-बेटी, पिता पुत्र को आत्महत्या करने पर विवश कर दिया.. बता दे कि भाजपा नेता और मंडी अध्यक्ष राजू निरंजन तिवारी, कैलाश बैरागी निवासी मनासा और कालुराम आकोदड़ा द्वारा सुनिल धानुक कि भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा था और किसान को यह कहकर प्रताड़ित किया जा रहा था कि अगर इस भूमि पर जूताई कर फसल का उत्पादन किया तो तुझे जान से मार दंगे। मंडी अध्यक्ष की प्रताड़ना के भय से किसान सूनिल धानुक ने क्षेत्रीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जहां से उसे फटकार लगाकर भगा दिया गया। जिसके बाद किसान ने जनसुनवाई में गूहार लगाई लेकिन वहां से भी उसे निराशा मिली। अति प्रताड़ित होने के बाद संतोष पति सुनिल धानुक 36 वर्ष ने बच्चे ऋतिक 1 वर्ष,पुत्री पीयूष 4 वर्ष को साथ लेकर विगत 3 मई को मल्हारगढ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ठीके उसके एक दिन बाद मृतका का पति सुनिल धानूक ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर संबधित अधिकारियों को घटना से रु-ब-रु करवाया.. जिसमें बताया गया कि मंडी अध्यक्ष राजू निरंजन तिवारी हमें आए दिन टोर्चर करता हैं। साथ ही हमारी उत्पादक भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहता हैं। मेरी बीवी-बच्चों ने अध्यक्ष की प्रताड़ना से हताश होकर रेल के नीचे कटकर जान दे दी.. बावजूद अध्यक्ष का रवैय्या वेसा ही अगर इस विषय में प्रशासन सख्त कार्यवाही करता हैं, तो ही हम सुकून से जी सकेंगे नहीं तो मुझे भी आत्महत्या करना पड़ेगी। और गुरुवार को किसान ने फांसी पर लगा कर आत्महत्या करली।
अब सवाल यह उठता हैं कि प्रशासन ने भाजपा नेता मंडी अध्यक्ष राजू निरंजन तिवारी की करतुतों को उजागर क्यु नहीं किया? किन कारणों के चलते प्रशासन समय से इन पर कार्यवाही नही कर पाया? चार मौतों का जिम्मेदार कौन हैं? मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी या प्रशासन के जवाबदार ?
जवाबदारो का कहना-
-कौशलेन्द्र विक्रमसिंह, जिला कलेक्टर- किसान ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था जिस पर समुचित स्तर पर जांच बैठाई जा रही हैं। और मैंने संबंधित अधिकारियों को जांच तेज करने के आदेश भी दिए हैं। में दिखवाता हूं कि यह पुरा मामला क्या हैं जांच के बाद पता चलेगा यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता हैं, तो उस पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। चाहे इस मामले में मंडी अध्यक्ष भी क्यु ना हो।
-दिलीपसिंह परिहार, विधायक नीमच किसान ने पहले भी जनसुनवाई में गूहार लगाई थी इस विषय से में परिचित नहीं था.. मैंने संबंधित अधिकारियों से बात कि हैं वह जल्द ही मामले के तह तक पहूंच जाएंगे। हकिकत क्या हैं इसका खूलासा जल्द ही कर दिया जाएगा। सत्ता चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस कि कोई सुदखोर बनने के लिए नहीं कहती हैं। अगर वास्तविकता में मंडी अध्यक्ष दौषी हैं तो उनका बचाव सत्ता कतई भी नहीं करेगी तथा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।