बदहाल व्यवस्ताओं में लिप्त मनासा कृषि मंडी में लगीं आग, भावांतर का चन्ना जला
Neemuch 18-05-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
मनासा । कृषि मंडी युं तो आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। यहां की बदहाल व्यवस्ताओं के चलते विक्रय करने आए किसानों को परेशानी का अभाव होता हैं। छोटी मंडी होने के साथ ही यहां बिगड़ती व्यस्तता इस बात का परिणाम हैं। कि उपज विक्रय करने आए किसान कभी भी बिना जद्दोजहद किए यहां अपनी उपज का विक्रय नहीं कर पाते, मंडी अध्यक्ष भी अपनी फरारी की सवारी में मगन रहते हैं। वह मंडी तो केवल त्यौहारों पर दर्शन मात्र के लिए आते हैं।
आज मनासा कृषि मंडी में हुए शोर्ट-शर्किट से लाखों का नुकसान हुआ हैं। बता दे कि मनासा कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का माल तीन शेड में रहता हैं ओर कृृषकों का उपज धूप एेसे में आए दिन किसानों में आक्रोश उत्पन्न होता रहता था.. किन्तु आज व्यापारियों का पड़ा तीन शेड में माल उस वक्त राख में बदल गया, जब मंडी में निकली लाईन से अचानक शोर्ट-शर्किट हो गया और तीन शेड में चन्नों से भरें लगभग 200 बोरों में आग लग गई| सुचना पर दमकल पहूंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं घटना का अंदेशा लगते हैं स्थानीय थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, एसडीओपी रविन्द्र बोयट ओर एसडीएम मेडम जिन्हौने घटना की जानकारी लेने के बाद कृषि मंडी में पुन: निलामी शुरू करवाई!
मनासा । कृषि मंडी युं तो आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। यहां की बदहाल व्यवस्ताओं के चलते विक्रय करने आए किसानों को परेशानी का अभाव होता हैं। छोटी मंडी होने के साथ ही यहां बिगड़ती व्यस्तता इस बात का परिणाम हैं। कि उपज विक्रय करने आए किसान कभी भी बिना जद्दोजहद किए यहां अपनी उपज का विक्रय नहीं कर पाते, मंडी अध्यक्ष भी अपनी फरारी की सवारी में मगन रहते हैं। वह मंडी तो केवल त्यौहारों पर दर्शन मात्र के लिए आते हैं।
आज मनासा कृषि मंडी में हुए शोर्ट-शर्किट से लाखों का नुकसान हुआ हैं। बता दे कि मनासा कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का माल तीन शेड में रहता हैं ओर कृृषकों का उपज धूप एेसे में आए दिन किसानों में आक्रोश उत्पन्न होता रहता था.. किन्तु आज व्यापारियों का पड़ा तीन शेड में माल उस वक्त राख में बदल गया, जब मंडी में निकली लाईन से अचानक शोर्ट-शर्किट हो गया और तीन शेड में चन्नों से भरें लगभग 200 बोरों में आग लग गई| सुचना पर दमकल पहूंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं घटना का अंदेशा लगते हैं स्थानीय थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, एसडीओपी रविन्द्र बोयट ओर एसडीएम मेडम जिन्हौने घटना की जानकारी लेने के बाद कृषि मंडी में पुन: निलामी शुरू करवाई!