ज्ञानोदय एमबीए तृतीय सेमेस्टर का परिणाम सर्वश्रेष्ठ
Neemuch 17-04-2018 Regional
नीमच। विक्रम विष्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित एमबीए तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में ज्ञानोदय महाविद्यालय नीमच का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। मारिया निकोलस ने सर्वाधिक 79 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुचि अग्रवाल एवं सौम्या गर्ग 78.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं पलक जिन्दल ने 78.6 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने इसे श्रेष्ठ शिक्षकों की मेहनत व लगन का प्रतिफल बताया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को बधाई दी।