प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज मनासा क्षेत्र में
Neemuch 19-05-2018 Regional
विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेगी.......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज 20 मई को मनासा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर, अनेक निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेगी। प्रभारी मंत्री 20 मई को प्रातः 6.30 बजे कार द्वारा मनासा पहुचेगी और 10.30 बजे कार्यकर्ताओं से तथा 11 बजे विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से भेंट करेगी। वे प्रातः 11.30 बजे कंजार्डा 398.82 लाख लागत से चमलेश्वर जलाशय को एक फीट ऊंचा करने के कार्य का भूमिपूजन तथा 151.97 लाख लागत से बनने वाली कंर्जाडा से कुण्डालिया खुर्द सडक डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं 42.11 लाख लागत की मुख्यमंत्री पेयजल योजना धाकडखेडी का भूमिपूजन करेगी।
प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 20 मई को दोपहर एक बजे ग्राम रावतपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम, दोपहर 1.30 बजे पडदा में 29.58 लाख लागत के स्टाेपडेम के लोकार्पण, मातारूण्डी में 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन एवं 12.50 लाख लागत के सीमेंट क्रांकिट रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेगी।
प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस शाम 4.30 बजे मनासा में प्रेसवार्ता कर पत्रकारगणों एवं मीडियाकर्मीयों से चर्चा करेगी। तदपश्चात इसी दिन शाम 5 बजे ग्राम खडावदा में एक करोड रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन, शाम 6 बजे ग्राम ढंढेरी में 5 लाख की लागत के राजु के मकान से कालेश्वकर मंदिर तक सीमेंट क्रांकीट सडक निर्माण कार्य 8.78 लाख लागत के चारभुजा मंदिर से स्वागत द्वार तक सीमेंट क्रांकीट रोड निर्माण कार्य 7 लाख की लागत से ढंढेरी नाला निर्माण कार्य एवं 7.80 लाख की लागत के आंगनवाडी भ्ावन निर्माण कार्य तथा 17.60 लाख रूपये की लागत से बने ढंढेरी सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेगी। प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ढंढेरी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण भी करेगी। प्रभारी मंत्री रात्रि 9.30 बजे मनासा से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगी। इस भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री कैलाश चावला भी प्रभारी मंत्री के साथ उक्त कार्यक्रमों में भाग लेंगे।