मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा-चीन की यात्रा के लिए उन्नतशील कृषकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को कृषि, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन, रेशम पालन एवं पशु पालन आदि गतिविधियों की उन्नत तकनीकी उपलब्धत कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा लागू की गई है। जिसमें कृषि, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, रेशम पालन एवं पशु पालन आदि गतिविधियों को अपनाने वाले कृषकों का चयन किया जाना है।
अतः जिले के कृषि, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, रेशम पालन एवं पशु पालन आदि गतिविधियों को अपनाने वाले कृषकों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में मय सहपत्रों सहित 22 मई 2018 को सायं 5 बजे तक कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वितीय तल कलेक्ट्रेट जिला नीमच (म.प्र.) में मंगाये जाते है। चीन विदेश अध्ययन यात्रा के दिशा निर्देश एवं निर्धारित आवेदन पत्र तथा अन्य जानकारी कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग प्रथम तल कलेक्ट्रेट जिला नीमच (म.प्र.) के शाखा प्रभारी श्री रमेश चौहान सहायक संचालक कृषि से निःशुल्क किसान भाई स्वयं आकर 21 मई 2018 तक प्राप्त किये जा सकते है तथा 22 मई 2018 तक पूर्व आवेदन पत्र मय सहपत्रों सहित कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है, तथा विदेश अध्ययन पर जाने वाले कृषकों से पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, पासपोर्ट, स्वय की नवीनतम फोटोग्राफ, तीन वर्ष का आयकर रिटर्न, कृषक ऋण-पुस्तिका भाग 1 एवं 2 की प्रमाणित छायाप्रति, पॉच साला खसरा बी-1 खतौनी की सत्यापित प्रतिलिपि छः माह के बैंक स्टैटमेंट ए-4 साईज पेपर में सील एवं हस्ताक्षर सहित तथा पेनकार्ड, आधार-कार्ड की छायाप्रति आदि संलग्न कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सहायक संचालक कृषि श्री रमेश चौहान प्रथम तल कलेक्ट्रेट जिला नीमच (म.प्र.) से सपंर्क स्थापित कर सकते है। साथ ही प्राप्त आवेदन पत्र मय सह-पत्र सहित का सूक्ष्मा परीक्षण जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाकर पात्र तीन कृषकों के नाम विदेश अध्ययन यात्रा हेतु वरिष्ठायल भोपाल प्रेषित किये जायेगे।