‘‘हम छू-लेंगे आसमॉ‘‘ योजना का प्रथम चरण 21 से 30 मई तक

Neemuch 19-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच । ‘‘हम छू-लेंगे आसमॉ‘‘ योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 12 वी में उर्त्ती्ण और कक्षा 11 वीं, 12 वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थीयों को भविष्य  में उपलब्ध विभिन्न केरियर अकादमी विकल्पों  के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त  करना । इस योजना के अंतर्गत कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के 21 मई 2018 को प्रातः 10 से उत्कृाष्ट विद्यालय नीमच, जावद, मनासा में माननीय मुख्यमंत्री जी सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ताकि संवाद कार्यक्रम का लाभ ले सके। 21 से 30 मई 2018 तक जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में प्रतिदिवस 150 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित काउन्सलर्स के द्वारा विद्यार्थियों को व्यक्तिगत काउसंलिग एवं शंका का समाधान किया जावेगा।