प्रभारी मंत्री ने कंर्जाडा में चमलेश्वलर डेम एक फिट ऊंचा करने का किया भूमि पूजन

Neemuch 20-05-2018 Regional

म.प्र. में पिछले 14 वर्षो में काफी विकास कार्य हुवे है- श्रीमती चिटनीस.....
 
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डैस्क
नीमच। म.प्र. में पिछले साढे 14 वर्षो में काफी विकास कार्य हुए है। विकास हुआ है, इसलिए विकास यात्राएं की जा रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश में सबसे अवल है। यह बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने रविवार को मनासा क्षेत्र के कंजार्डा में विकास यात्रा के दौरान चमलेश्वर जलाशय को एक फिट ऊंचा करने की 398.82 लाख लागत की योजना के भूमिपूजन, 151.97 लाख लागत की कंजार्डा से कुण्डालिया खुर्द सडक डामरीकरण कार्य एवं 42.11 लाख लागत की मुख्यमंत्री पेयजल योजना ग्राम धाकडखेडी के भूमिपूजन के बाद आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोेधित करते हुवे कही। 
      कार्यक्रम की अध्यक्षता मनासा क्षे‍त्र के विधायक कैलाश चावला ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, उपाध्यक्ष श्री बद्रीलाल पटेल, मनासा मण्डी अध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, मार्केटिंग अध्यक्ष श्री बंशीलाल राठौर, जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम कछावा, श्री हेमन्त हरित, श्री विरम धनगर, श्री अजय तिवारी, श्री राजेश लडा सहित जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी मंचासिन थे। 
प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि चमलेश्वर डेम की ऊंचाई एक फिट बढाने से 1,2 लाख घन मीटर पानी बढेगा। इससे किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा और उनके जीवन में बदलाव आयेगा। प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि चमलेश्वर डेम से मुख्यमंत्री समुह पेयजल योजना में शामिल होने से वंचित रह गये। चौकडी एवं धाकडखेडी ग्राम पंचायतों के गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जायेगा। 
       प्रभारी मंत्री ने कहा कि बारीश से पहले मनासा, कंजार्डा सडक का प्रधानमंत्री ग्राम सडक के दूसरे चरण में डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर पूरा करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि 2022 तक सभी को पक्का प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। प्रभारीमंत्री ने महिलाओं का आव्हान किया कि वे अपने घर और उसके आसपास फलदार पौधे अवश्य लगाये।  उन्होने कहा कि दलहनी फसले भी लगाये। ज्वार, बाजरा जैसे मौटे अनाज का भी उत्पादन ले। उन्होने गर्भवती माताओं का आव्हान किया कि मां का दुध शिशु के लिये सर्वोत्त‍म आहार है। अतः जन्म के तुरंत बाद शिशु को मां का दुध ही पिलाना चाहिये। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत चौकडी ग्राम की शीतल धाकड, खेडली की पुनम को लाडली लक्ष्मी् के प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा ममता मालवीय और मंजू मालवीय के निःशुल्क् ड्रायविंग लायसेंस प्रदान किए। 
        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनासा क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश चावला ने कहा कि मनासा क्षेत्र में शनिवार से ही विकास यात्राएं प्रारंभ हुई है और रविवार को मनासा क्षेत्र में विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री हमारे बीच में है। श्री चावला ने बंजारी से करम्दी 7 कि.मी. सीमेन्टी कांक्रिट सडक स्वीकृत होने की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी बारिश के दिनों में यह सडक बन कर पूरी हो जायेगी। श्री चावला ने बरखेडा से जावदा निमडी, निमडी से राजस्थान को जोडने वाली सडक स्वीकृति के लिये शासन स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। 
         कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, उपाध्यक्ष श्री ब्रदीलाल पटेल ने भी सम्बोधित किया। अंत में रामलाल मण्डलोई ने आभार माना। 
        प्रारंभ में सरपंच गुड्डीबाई, श्री मदन, गंगाराम कछावा, अरूण मालवीय, नाथू पटेल, प्रेमसिंह धाकड, महावीर भण्डारी, केशव भण्डारी ने प्रभारी मंत्री और अतिथियों का स्वागत किया।