प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने स्व. बैरागी के निधन पर शौक संवेदनाएं व्यक्त की
Neemuch 20-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डैस्क
नीमच। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने रविवार को अपने मनासा क्षेत्र के प्रवास के दौरान मनासा में कवि नगर पहुचंकर, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ साहित्यरकार स्व. श्री बालकवि बैरागी के निधन पर उनके निवास पर जाकर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर, श्रृंद्धाजली दी।
इस मौके पर विधायक श्री कैलाश चावला एवं अन्य् जनप्रतिनिधि एवं स्व. श्री बैरागी के परिजन उपस्थित थे। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने रेस्ट हाऊस पर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से चाय पर चर्चा की। इस मौके पर विधायक श्री कैलाश चावला, श्री हेमन्तत हरित, मनासा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री मानसिंह माच्छौपुरिया भी उपस्थित थे।