खंडेलवाल परिवार की तीसरी पीढ़ी में भी आमजन की सेवा का भाव है- सांसद सुधीर गुप्ता

Neemuch 20-05-2018 Regional

मालवा के गौरव स्व. काकाजी की 25 वी पुण्य स्मृति पर, नूतन विद्यालय परिसर में विशाल हृदय, मस्तिष्क व महिला रोग निवारण शिविर का आयोजन हुआ.... 


रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। मालवा के गौरव, जिले में संघ के संस्थापक व नूतन विद्यालय परिवार संस्था के स्थापक स्व. जगदीशभाई खंडेलवाल काकाजी की 25 वी पुण्य स्मृति पर नूतन विद्यालय परिसर में एक निःशुल्क विशाल हृदय, मस्तिष्क व महिला रोग निवारण शिविर का आयोजन आज 20 मई 2018, रविवार को किया गया। जिसमे में उदयपुर के प्रख्यात जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.के. कौशिक, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. अजित सिंह व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता प्रसाद सहित जी. बी.एच. अमेरिकन हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएें उक्त शिविर में निःशुल्क प्रदान की।

नूतन विद्यालय परिसर में निःशुल्क विशाल हृदय, मस्तिष्क व महिला रोग निवारण शिविर के शुभारंभ के अवसर के दौरान मंच पर विराजित क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने शिविर के शुभारंभ के दौरान अपने शुभकामना संदेश में कहा कि

हम सब सेवा करने के संकल्प यहां एकत्रित हुवे है।

शिविर के रूप में सेवा का भाव मनुष्य के जीवन में प्रारंभ से ही रहता है और अगर यह कहूं कि सेवा का भाव जहां रहता है वहां समाज और संसार बड़ा सुंदर बना रहता है। हम सबके लिए आदर्श है स्वर्गीय जगदीश भाई खंडेलवाल सामाजिक जीवन में देखते हुए की सेवाएं कई मायने में होती है। बाबूजी श्री खंडेलवालजी ने राष्ट्र सेवा का संकल्प मन में धारा सबसे बड़ी सेवा राष्ट्र सेवा समाहित होती है। जब हमारा राष्ट्र सामाजिक रुप से संस्कारी होगा और एक भाव एक स्वरुप में होकर आगे बढ़ेगा तो निश्चित रुप से ऐसे कार्यक्रमों को करने मनुष्य जीवन में हर एक उस कमी को दूर करने हर एक व्यक्ति के साथ खड़ा हो जाता है। स्वर्गीय खंडेलवालजी ने हमें उस सेवा को हम सब को सिखाया हम सब को उस पर बढ़ने के लिए प्रेरणा दी चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या चाहे बाढ़ पीड़ित का क्षेत्र हो या युद्ध में परेशान लोगों की भी सेवा करने का क्षेत्र हो राजनीतिक क्षेत्र में हर व्यक्ति सोचता है कि राजनीति अपने निजी स्वार्थों के लिए की जाती है, लेकिन मैंने जब महसूस किया कि राजनीतिक क्षेत्र में भी व्यक्ति जब जाता है तो अपने जीवन का संपूर्ण देश व समाज की सेवा करने का संकल्प लेकर ही आगे बढ़ता है। साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा की- आज मैं मन में बड़ा प्रसन्न हूं कि खंडेलवाल परिवार की जो परंपरा रही है बाबू जी ने जो पौधा लगाया है सेवा का। यह पौधा रूपी परिवार जैसे जैसे विशाल होता गया वैसे-वैसे सेवा के संकल्प इस परिवार के अंदर बढ़ते चले गए। आज इसे हम एक अच्छे स्वरुप में देख रहे हैं। शहर में कोई दुखी कोई पीड़ित ना रहे कोई ऐसा ना रहे जो कहे कि मैं अभागा हूं और मेरी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे लोगों की सेवा करने का संकल्प जो आगे बढ़ाता है उनमे हम खंडेलवाल परिवार का अनुसरण कर सकते हैं। जिसने एक पीढ़ी दो पढ़ी ही नहीं बल्कि तीसरी पीढ़ी जैसे-जैसे परिवार ने कदम आगे बढ़ाएं हैं उनकी सेवा के संकल्प आगे बढ़ते जा रहे हैं और आज पूरे शहर को अपनी सेवाएं देने की मन में प्रणव को समाहित किया है। यह सब देख बहुत अच्छा लगा और सेवा करने का इलाज बहुत ही सुंदर दृश्य है इनके मन के भाव ऐसे ही बनी रहे जैसे दिव्य कामनाएं में प्रभु से करता हूं। 

नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार खंडेलवाल परिवार के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर के सफल होने की कामना करते हुए लोगों की जन सेवा करने वाली खंडेलवाल परिवार की जन भावनाओं की जमकर तारीफ की।  
इसी कड़ी में नीमच नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा की खंडेलवाल परिवार ने काकाजी के भाव में लोगों की सेवा के विचार थे। उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए खंडेलवाल परिवार ने इस चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया है मैं खंडेलवाल परिवार का आभार मानता हूं कि क्षेत्र के ऐसे रोगी जिन्हें चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता है उन्हें यह लाभ खंडेलवाल परिवार द्वारा आज निशुल्क दिलाए जाने का काम किया गया है। काकाजी का पूरा जीवन ही लोगों की सेवा में बिता राष्ट्र सेवा की भावना उनमें भरी हुवी थी। नीमच नपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने शहर में विकास का कार्य कराया। भारत माता अपने चरम पर कब पहुंच सकती है उनके दिमाग में यह बात अच्छी तरह से थी कि जब पूरा देश अच्छी तरह से शिक्षित हो जाएगा तब भारत माता अपने परम तक पहुंच सकती है। ऐसी कल्पना को लेकर उन्होंने नूतन स्कुल को प्रारंभ किया और शिक्षा को सेवा के रूप में दिया। आप कल्पना करें कि जिस समय यह स्कूल प्रारंभ हुआ उस समय स्कूल खोलना फायदे का काम नहीं हुआ करता था। लेकिन उनका जुनून था कि यहां बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए जिससे वह राष्ट्र की सेवा कर सके। आज नूतन स्कूल में शिक्षा प्राप्त किए हुए काकाजी के द्वारा पढ़ाए गए बच्चे हमारे नीमच का नाम रोशन कर रहे हैं। विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं। आज टीवी पर हर तरफ लोकतंत्र की हत्या को लेकर हंगामा मचाया जा रहा है। पर 1975 में तत्कालीन सरकार ने मीसा कानून लागू किया था तब काकाजी इस देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए 19 माह जेल में रहे। जब भी राष्ट्र पर आंच आए तो काकाजी आगे खड़े रहे। देश की सेवा में उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। उनके विचारों को ही खंडेलवाल परिवार आगे बढ़ा रहा है। उक्त बात नीमच नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहीं। 


शिविर के शुभारम्भ के बाद शुरू हुवे इस स्वाथ्य शिविर में सैकड़ो रोगी अपना इलाज करने हेतु पहुंचे। शिविर में हृदय हार्ट के मरीज के अलावा महिला रोगी व मस्तिष्क रोगी ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर के दौरान कई प्रकार की जांचे व डॉक्टर के साथ निःशुल्क परामर्श जैसी सुविधा रोगीयो को मिली। नूतन विद्यालय परिवार के रमेश खंडेलवालए कमल अग्रवाल व मुरलीधर गुप्ता ने बताया आमजन के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन हो सका है। शिविर के आयोजन के दौरान नगर की कई सामाजिक संस्थाओ ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।