कांग्रेस के नेतागण व कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से जीतू पटवारी का स्वागत
Ratlam 20-05-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
रतलाम। होटल जोयो पर किया गया कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जीतू पटवारी का माला व पुष्पों से स्वागत किया गया जहां पर राजेश भरावा हमीर सिंह राठौर युसूफ कडपा कहीं नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद थे वह रतलाम जिले के जावरा नामली सैलाना अध्यक्ष वह क्षेत्र कार्यकर्ता आए थे 6 जून को राहुल गांधी के आने की संभावना है वह जीतू पटवारी द्वारा बताया गया कि में किसानों की हित की लड़ाई के लिए किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए मजबूत हो चुके हैं किसान आत्महत्या कर रहा है किसानों को फसलों के भाव नहीं मिल रहे हैं ऐसी कई समस्याओं से घिरा हुआ है किसान लेकिन अब ज्योतिराज सिंधिया मैदान में उतर चुके हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आग्रह कर दिया गया है की किसानों की लड़ाई के लिए सड़क पर आ जाओ