जन-कल्याण योजना से गरीबों के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान
<>रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा
रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना में गरीबों के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी। प्रदेश में प्रत्येक गरीब व्यक्ति को रहने के लिये घर मिलेगा और उनके घर में फ्लैट रेट पर बिजली की व्यवस्था की जायेगी। गरीबों के बच्चों का भविष्य बरबाद नहीं होने देंगे। बिना किसी भेदभाव के गरीबों के बच्चों की पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक की फीस राज्य सरकार भरेगी। कौशल उन्नयन मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा। श्री चौहान होशंगाबाद जिले में पिपरिया विकासखण्ड के ग्राम सिलारी में तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में कहा कि गरीबों को उनका हक दिलवाने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है। गरीबों के सर्वांगीण विकास के लिये ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के हितों का ध्यान रखा गया है।
जनपद-स्तर पर 13 जून को मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना कार्यक्रम°
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 13 जून को प्रदेश में जनपद-स्तर पर मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में विगत एक अप्रैल से 30 मई तक योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के हित-लाभ वितरित किये जायेंगे। श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना की मॉनीटरिंग पंचायत तथा वार्ड-स्तर पर की जायेगी। इसके लिये प्रत्येक पंचायत और वार्ड में 5-5 सदस्यों की टीम बनाई जायेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में पंजीकृत गेहूँ उत्पादक किसानों के खातों में 265 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, चना, सरसों एवं मसूर के लिये किसानों के खातों में 100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।