शिवना सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण अभियान का 20 वां दिन, अब तक 5500 श्रमदानी बनें सहभागी

Mandsaur 21-05-2018 Regional

मानव श्रम एवं मशीनों की सहायता से निकाली 2010 ट्राॅली व 300 डंपर मलबा व मिट्टी.....
58 संस्थाओं से मिली अब तक 3 लाख 89 हजार 112 रुपए, 10 लाख 8 हजार 112 रुपए घोषणाओं से प्राप्त होना है, सांसद निधी से 5 लाख रुपए की राशि भी जारी हुई...... 

रिपोर्ट- प्रकाश सिसोदिया


मंदसौर। शिवना सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण अभियान के 20 वें दिन 400 से अधिक श्रमदानी शिवना घाट पर जुटें । तकरीबन 127 ट्राॅली मशीनों एवं 3 ट्राॅली श्रमदान के द्वारा घाट से मिट्टी हटाई गई । 
यहां यह उल्लेखनिय है कि मप्र जनअभियान परिषद द्वारा यह प्रकल्प म.प्र. की 313 नदियों के साथ मंदसौर की शिवना नदी को भी शामिल किया गया है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान 25 मई 2018 को स्वयं अभियान में भाग लेंगे । 
मप्र. जनअभियान समिति कोर कमेटी डाॅ. क्षितीज पुरोहित, प्रकाश सिसौदिया, जितेन्द्र गेहलोत, विनय दुबेला एवं मनीष भावसार ने बताया कि  1 मई से प्रारम्भ हुए शिवना सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण अभियान की जानकारी देते  हुए बताया कि 20 दिन में एक प्रोकलेण्ड मशीन एवं जेसीबी मशीनों की सहायता से 1950 ट्रेक्टर-ट्राॅली एवं मानव श्रम द्वारा 60 ट्रेक्टर-ट्राॅली मिट्टी व मलबा हटाया गया । कुल 2010 ट्राॅली मिट्टी व मलबा अब तक निकाला गया । इसके अलावा 300 डंपर मिट्टी निकाली गई । 20 दिनों में 5500 श्रमदानी शिवना तट पर पहुंचें । 
कोर कमेटी ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न संस्थाओं से जन सहयोग एवं सहयोग राशि प्राप्त हो रही है । 58 संस्थाओं व व्यक्तियों से अब तक 3 लाख 89 हजार 112 रुपए प्राप्त हो चुके हैं । इसके अलावा घोषणाओं से 10 लाख 8 हजार 112 रुपए प्राप्त होना है । साथ ही सांसद निधी से मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा 5 लाख रुपए की राशि जारी की गई । कोर कमेटी ने दानदाताओं से अपील की है कि वे अपनी घोषणाओं की राशि म.प्र. जनअभियान परिषद के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर जमा करें या प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक चलने वाले श्रमदान के दौरान शिवना घाट पर कोर कमेटी को जमा करवा सकते  हैं । आपके द्वारा दिए जाने वाली राशि से ही अभियान को गति मिलेगी । कोर कमेटी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे शिवना घाट पर पहुंचकर श्रमदान में एक बार अवश्य सहभागी बनें । जिससे यह महा आंदोलन शासन-प्रशासन को शिवना घाट व नदी के उद्वार के लिए मजबूर कर दें। कोर कमेटी ने बताया कि अब तक 76 संगठन शिवना के इस महायज्ञ मेंअपनी आहूती देने पहुंच चुके हैं। 
ये श्रमदानी कर रहे हैं सतत् श्रमदान-शिवना तट पर चल रहे श्रमदान अभियान के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मदनलाल राठौर, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पतंजली योगपीठ के जिलाध्यक्ष बंशीलाल टांक, दशपुर जागृति संगठन के सत्येन्द्र सिंह सोम, तोपवाले बालाजी मंदिर समिति के सचिव सुरेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नपा सभापति श्रवण रजवानिया, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता,  विभाग प्रचार प्रमुख रविन्द्र पांडे, राजाराम तंवर, सुनील पोरवाल, केशवराव शिन्दे, मुस्लिम मंच के अजीजउल्लाह खां खालीद, जितेन्द्र व्यास, राजेश चैहान, राम बघेल, हरीशंकर साल्वी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश दुबे, नितीन सोनी, पवन हिरीया, मदन माली, मंगल सिंह, अभिषेक रावल, प्रमोद मालवीय सहित श्रमदानी सतत् 20 दिन से श्रमदान में सहभागी बन रहे हैं । 
प्रशासन का भी मिल रहा पूरा सहयोग-म.प्र. जनअभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे शिवना सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण अभियान में जिला प्रशासन का अभूत पूर्व सहयोग मिल रहा है । मंदसौर जिला कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव सतत् 20 दिनों से अभियान की माॅनीटरिंग कर रहे हैं । वे शिवना तट पर पहुंचकर श्रमदानियों का उत्साहवर्धन करते  हैं । इसके अलावा मंदसौर एसडीएम शिवलाल शाक्य, तहसीलदार ब्रह्मस्वरुप, मप्र जनअभियान समिति की श्रीमती तृप्ति बैरागी, पटवारी प्रवीण व्यास, महेश पाटीदार, जनपद पंचायत के कर्मचारी दुबे, नपा के केजी उपाध्याय, नपा इंजीनियर राजेश उपाध्याय , दशरथ नायक,  राजू प्रजापति सहित विभिन्न वि भागोंके अधिकारी व कर्मचारी शिवना तट पर पहुंचते हैं। 
आज इन्होंने किया श्रमदान-आज शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पीसी पाटीदार एवं डाॅ. उमा गगरानी के नेतृत्व मेंश्रमदान किया गया । मंदसौर जिला सहकारी बैंक के समस्त कर्मचारियों ने भी श्रमदान के इस महायज्ञ में अपनी आहूती दी । इसके अलावा पारिख समाज के अध्यक्ष नगीन भाई पारिख, संजय गोठी, दिनेश पारिख, दीपक पारिख, प्रमोद पारिख, श्यामलाल पारिख सहित समाजजनोंने श्रमदान कर 2100 रुपए प्रदान किए । औदिच्य ब्राह्मण समाज के रमेशचंद्र शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा सहित समाजजनोंने श्रमदान किया । पंचकचेलिया तेली राठौर समाज महिला मंडल की सीमा संजय राठौर, सुमन जगदीश भाटी, मीना दिलीप भाटी, चंचल भाटी, संतोष राठौर, प्रियांशी राठौर एवं पूजा ओमेश राठौर ने श्रमदान किया । 
अपना घर की बच्चियां भी श्रमदान में सहभागी बनी-कोर कमेटी ने बताया कि अपना घर की 40 बच्चियां पतंजली योगपीठ के जिलाध्यक्ष बंशीलाल टांक के साथ श्रमदान स्थल पर पहुंची और 1 घंटे तक श्रमदान किया ।


शिवना सेवा यात्रा निकलने लगी-

कोर कमेटी ने बताया कि जन-जन तक अभियान को पहुंचाने के लिए शिवना सेवा यात्रा निकलने लगी है । शाम 7 बजे से 8 बजे तक यह यात्रा निकाली जा रही है । यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा कर नागरिकों को जागरुक किया जा रहा है ।