सामजिक समरसता के साथ साथ सदभाव कि मिसाल बना सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

Bhilwara 21-05-2018 Regional

सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक संस्था के साथ सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी बना इस सम्मेलन में दलित पिछड़ा वर्ग स्वर्ण सहित 13 जातियों के जोड़ों की शादी एक ही मंडप में पंडितों विजय शर्मा के साथ 31 पंडितों ने वैदिक हिंदू रीति-रिवाज विधि विधान से संपन्न करवाया.......

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाड़ा। यश विहार श्रीराम जानकी विवाह समिति के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन मे  दोपहर 45 डिग्री तापमान में तपती धूप और गर्मी से  7000 लोगों की भोजन पानी ठहरने की व्यवस्था करके एक शानदार मिसाल कायम की। एक नहीं 31 जोड़ों की 62 बरातो की व्यवस्था, लेकिन सूरज की तपन उनके उत्साह को कम कर नहीं सकी । व्यवस्थाओं से देखकर वर वधु पक्ष के लोग खुश दिखाई दिये बल्कि 31 जोड़ों को हमसर बनाने के लिए पूरे शहर में पलक पावडे बिछा दिए। जगह जगह फूलों से लेकर शरबत पानी जलजीरा छाछ के साथ स्वागत भी किया गया। मौका था सेवा भारती की ओर से  निःशुल्क श्री राम जानकी विवाह सम्मेलन का। सामूहिक विवाह सम्मेलन के मंत्री किरण सिंह सेठिया ने बताया इससे पूर्व यश विहार से 6 बगिया में दुल्हनों को बिठाया 31 घोड़ों पर दूल्हों को बिठाकर सामूहिक रुप से बिंदोरी निकाली गई उसी दौरान बारात के पीछे बैंड बाजों के साथ डांस करते हुए यश विहार पहुंचे वहां 31तोरण लगाये गये  और जोड़ों ने एक दूसरे को सामूहिक रूप से वरमाला पहनाई सामूहिक विवाह मंडल की ओर से सभी जोड़ों को उपहार सामग्री के रूप में पलंग अलमारी चांदी की पायल सोने का नाक का कांटा वधु को बेस दूल्हे को सफारी सुट के साथ करीब 51 तरह के आइटम दिए गए।

सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक संस्था के साथ सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी बना। इस सम्मेलन में दलित, पिछड़ा वर्ग, स्वर्ण समाज सहित 13 जातियों के जोड़ों की शादी एक ही मंडप में पंडित विजय शर्मा के साथ 31 पंडितों ने वैदिक हिंदू रीति-रिवाज विधि-विधान से संपन्न करवाया। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश एवं स्थानीय उदयपुर, चित्तौड़, अजमेर व भीलवाड़ा से आई बरातो व सामूहिक रूप से सभी मेहमानों ने व्यवस्थाओं कि तारिफ कि।  प्रवक्ता सुनील चपलोत ने बताया कि विवाह सम्मेलन में वर वधु को आशीर्वाद महंत श्री बाल योगी उमेशनाथ जी, महाराज संत श्री मायाराम दास जी, हरि सेवा उदासीन आश्रम गोपाल दास जी, महाराज, मोहन शरण जी महाराज, मनोहरानंद सरस्वती जी महाराज का सामुहिक विवाह समिति द्वारा शाल श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उमेशनाथ जी ने भी मायाराम दास जी नव विवाहित बंधन में बंधने वाले जोड़ों को संबोधित किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदीप मोहन शर्मा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा यूआईटी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल दामोदर अग्रवाल आदि ने नवविवाहित बंधन में बंधने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। संचालन राजकुमार स्वर्णकार ने किया। कार्यक्रम पूर्व संतो के सानिध्य में दीप प्रज्वलन कर गायत्री मंत्र द्वारा सामूहिक विवाह की शुरुआत की गई। सेवा भारती समाज के निर्धन पीड़ित वंचित उपेक्षित बंधुओं की सेवार्थ देश भर में 55000 से अधिक सेवा कार्य संचालित करती है। शिक्षा स्वास्थ्य स्वालंबन सामाजिक आदि क्षेत्रों में सेवा कार्यों के साथ गतिविधियों का संचालन करती है। जैसे बाल संस्कार केंद्र, कोचिंग वाचनालय, सेवाधाम आश्रम, मोबाइल वैन चिकित्सालय, न्यूरोथैरेपी, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर, होम्योपैथिक, चिकित्सा केंद्र, भोजनशाला, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, महिला सिलाई प्रशिक्षण, महिला स्वास्थ्य सहायता समूह, महिला सत्संग मंडल आदि कार्यक्रम करती है। इसी के तत्वधान में सामूहिक सम्मेलन भीलवाड़ा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के संगरक्षक शांतिलाल गुर्जर राज डी पांडे रामस्वरूप जोशी भंवरलाल दरगढ़ राजकुमार गोयल गोपाल जीनगर ललित पोरवाल नटवरलाल ओझा रविंद्र कुमार राजू सुरेश सुवालका अशोक कुमार सेन ललित कुमार जैन  लक्ष्मी नारायण मुंद्रा ओम प्रकाश अग्रवाल राघव सोमानी अतुर गूरावा महिलाओं में सुमित्रा दरगड़ साधना मेलाना मनीषा पारीक सरस्वती पारीक संगीता नागौरी सुधा चांडक आदि सदस्यों सामूहिक सम्मेलन सहयोग दिया ओर सभी जौड़ो को आर्शीवाद दिया। कैलाश चंद खोइवाल ने कहां कि सामाजिक सरलता की मिशाल बताते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन को कम खर्च में मददगार बताया। इस दौरान बाल विकास कार्यालय द्वारा  5-5 हजार कि एफ.डी. दि गई।  सभी सांयकाल सभी जोडो को विदाई दे हुये कहा कि दिखावट से परे, धर्म के लिए ना सही मानवता के नाते कुछ जिस कुल में जन्म लिया वहां के संस्कारों को ग्रहण कर एवं एक छवि का निर्माण करें और आगामी पिढ़ी आपके जैसे संस्कारों और आदर्शों से ओतप्रोत हो।