प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा पडदा में 29.5 लाख लागत के, स्टापडेम का लोकार्पण, सामुदायिक भवन व सी.सी.रोड का हुआ भूमिपूजन
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच । प्रदेश की महिला एंव बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रविवार को विकास यात्रा के दौरान मनासा क्षैत्र के पडदा में 29.58 लाख लागत से बने स्टापडेम का लोकार्पण किया तथा मातारूण्डी में 12.50 लाख लागत से बनने वाली सीमेन्ट कॉक्रींट सडक एवं 10 लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर विधायक श्री कैलाश चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, उपाध्यक्ष श्री बद्रीलाल पटेल, श्री गंगाराम कछावा, श्री हेमंत हरित, मनासा मण्डी अध्यक्ष्ा श्री बंशीलाल गुर्जर, मार्केटिंग अध्यक्ष बंशीलाल राठौर, जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम कछावा तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के क्रियान्वयन में कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के कियान्वयन में म.प्र.देश में अग्रणी है। इस योजना में गर्भवत्ती माताओं को 6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को पक्के मकान की सुविधा मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है। प्रभारीमंत्री ने प्रतीक स्वरूप 5 लाडली लक्ष्िमयो को राशि के प्रमाण पत्र एवं पॉच महिलाओं को नि:शुल्क ड्रायविगं लायसेस भी वितरित किए। विधायक श्री कैलाश चावला ने अपने उद्बोधन में मनासा क्षेत्र में गत साढे 4 वर्षो में हुए विकास एवं निर्माण कार्यो के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने कहा कि मनासा से कंजार्डा तक की डामरीकृत सडक निर्माण का कार्य बारिश से पहले पूरा कर लिया जाएगा।