प्रभारी मंत्री द्वारा ढंढेरी में 45 लाख के विकास कार्यो की दी सौगात, सामुदायिक व आंगनवाडी भवन लोकार्पित
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच । प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रविवार की रात्री में विकास यात्रा के दौरान गॉव ढंढेरी पहुचंकर वहां 17.60 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया । उन्होने पॉच लाख की लागत की राजू के मकान से कालेश्वर तक एवं 8.78 लाख लागत की चारभुजा मंदिर से स्वागत द्वार तक सीसी रोड, 7.80 लाख लागत के आगंनवाडी भवन एवं 7 लाख की लागत के नाला निर्माण कार्य का लोकापर्ण भी किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विधायक श्री चावला के साथ्ा उज्जवला योजना के तहत ढंढेरी के हितग्राहियों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन एवं चूल्हे भी वितरित किए।प्रारम्भ में सरंपच एवं पंचों ने अतिथियों कास्वागत किया। ग्रामीण श्री सालीगराम धनगर ,श्री विलास पटेल, श्री शांतिलाल पाराशर, श्री मोहनलाल नायक, श्री मन्नालाल चावडा, उप संरपच् श्री अमरसिंह आदि ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। श्री अजय तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को विधायक श्री कैलाश चावला ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ,श्री कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवांर तथा जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम कछावा, श्री बंशीलाल राठौर, श्री राजेश लढा, श्रीमती संतोषबाई शर्मा, श्री समरथमल पटवा, श्री भगतराम पाटीदार, सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।