पाॅलिथिन का उपयोग करने पर चार व्यवसाईयों पर व सड़क पर गंदगी करने पर एक व्यक्ति पर की चालानी कार्यवाही

Neemuch 21-05-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत नीमच शहर में सड़कों पर कचरा डालने वाले, गंदगी फैलाने व खुले में शोच करने वालों, पाॅलिथिन थेली का उपयोग करने वालों के विरूद्ध मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वच्छता भारत अभियान के दिशा निर्देशों अनुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत सोमवार 21मईको पाॅलिथिन का उपयोग करने वाले चार व्यवसाईयों व सड़क पर गंदगी करने पर एक व्यक्ति पर 200-200 रूपये के चालान बनाये गये। 
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका, नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास शर्मा ने बताया कि सोमवार को पाॅलिथिन का उपयोग करने पर विजय फ्रुट सेन्टर, जय कालिका मटन, अनिल पटवा, हरीश नमकीन व सड़क पर गंदगी करने पर फर्नीचर पाईंट पर चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही प्रभारी स्वच्छता परिवेक्षक शिव पार्चे, गोपाल नरवले, ऋषि कलोसिया, पंचम गोयलद्वारा की गई। स्वास्थ्य अधिकारी श्री शर्मा ने शहर के नागरिकों और व्यवसाइयों को आगाह किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने मकान अथवा संस्थान के बाहर सड़क या नाली में कचरा फैकते पाया जाने, पाॅलिथिन का विक्रय या उपयोग करने वाले के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी।