22 मई 2018,मंगलवार: राशिफल- जानिये आपकी राशि में क्या है आज खास
22 मई, मंगलवार का राशिफल- सिंह राशि का चंद्रमा 2 अशुभ योग बना रहा है। इससे 8 राशियां ज्यादा परेशान होंगी....
मंगलवार को सिंह राशि का चंद्रमा व्यघात और कालदण्ड योग बना रहा है। इन अशुभ योगों का असर सभी राशियों पर रहेगा, लेकिन 8 राशि वाले लोग ज्यादा परेशान रहेंगे। इस कारण मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन लोगों के कामकाज में रुकावटें आएंगी। नाैकरी पेशा लोगों को दौड़-भाग और मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। टेंशन और फालतू खर्चा भी बढ़ेगा। इनके अलावा अन्य 4 राशि वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा।
मेष- आज आपकी किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं। आज करियर में तरक्की के रास्ते बनेंगे। हर जगह आपकी प्रसंशा भी होगी। प्रेम संबंधो में मजबूती आयेगी। इसके साथ ही दामपत्य जीवन सुखी रहेगा। आज कोई छोटा उद्दोग शुरु करने के लिये दिन उत्तम है। घरवालों का पूरा-पूरा सहयोग आपको मिलेगा। किसी पुराने दोस्त से आज मुलाकात भी हो सकती है। गाय को रोटी खिलायें। बिजनेस में और तरक्की मिलेगी।
वृष- आज आपका दिन बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। आज आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल हो सकता है जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी । आज पूरे दिन आप नयी उर्जा से भरे रहेंगे। किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने या फिर पार्टनरशिप करने का मौका भी मिल सकता है। टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े लोगों बिजनेस में तेजी से वृद्धि होगी। आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। भगवान शंकर को बेलपत्र चढ़ायें । करियर में और आगे बढ़ेंगे।
मिथुन- अगर आप नौकरी में ऊंचे पद पर आसीन होना चाहते हैं या कम्पनी में अपने काम की धाक जमाना चाहते हैं, तो इसके लिये आज के दिन भगवान श्री गणेश कीउपासना करें और 108 बार गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- ‘ऊँ गं गणपतये नमः।‘ आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको जल्द ही नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होगी और कम्पनी में आपकी धाक जमेगी।
कर्क- अगर आप अपनी धन-सम्पदा में बढ़ोत्तरी करके अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन मघा नक्षत्र में बरगद के पेड़ का बाँदा लेकर आएं और उस बांदे को अच्छे से साफ करके, लाल कपड़े में लपेटकर अपने मन्दिर में रख लें और उसकी विधि-पूर्वक पूजा करें। आज पूरा दिन उसे अपने घर के मन्दिर में ही रखा रहने दें। अगले दिन उस बांदे को बहते जल में प्रवाहित कर दें। आपको बरगद का बांदा पंसारी के यहां से भी मिल जायेगा। आज के दिन ये उपाय करने से आपकी धन-सम्पदा में वृद्धि होगी, लिहाजा आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
सिंह- अगर आप करियर में अपनी तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद बरगद के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए और उसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक पायेगा।
कन्या- अगर आप राजनीति में हैं और आपको कोई खास ओहदा नहीं मिल पा रहा है, तो राजनीति में अपना नाम चमकाने के लिये आज के दिन मघा नक्षत्र में केतु के मंत्र का जाप करें। मंत्र है- “ऊँ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:।” आज के दिन इस मंत्र का 21 बार जाप करने से आपको राजनीति में जल्द ही कोई अच्छा ओहदा मिलेगा और आपका नाम दूर तक लोगों के बीच चमकेगा।
तुला- अगर आपका पैतृक सम्पत्ति से जुड़ा कोई मामला अटका हुआ है, तो उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन केले के फल का नैवेद्य, यानी प्रसाद बनाकर भगवान गणेश को भोग लगाएं और भोग लगाने के कुछ देर बाद बचे हुए प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें और स्वयं भी थोड़ा-सा प्रसाद ग्रहण कर लें। ऐसा करने से आपका पैतृक सम्पत्ति से जुड़ा हुआ मामला जल्द ही सुलझेगा।
वृश्चिक- अगर आप अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन किसी जरूरतमंद को काले या सफेद रंग का या दोनों रंग मिला हुआ कम्बल गिफ्ट करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस में निश्चय ही बढ़ोतरी होगी।
धनु- अपने जीवन में भौतिक सुखों की वृद्धि के लिये आज के दिन बरगद के पेड़ का एक पत्ता लेकर, उसे पहले साफ पानी से धो लें और धोने के बाद उसे अच्छे से सुखा लें या कपड़े से पोंछ लें। फिर उस पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर अपने घर के मंदिर में रख दें और आज पूरा दिन वहीं रखा रहने दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में भौतिक सुखों में निश्चित ही वृद्धि होगी, लेकिन यहां इस बात का ध्यान रहे कि अगले दिन उस पत्ते को बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
मकर- संतान सुख की प्राप्ति के लिये या जिनकी पहले से संतान है, उन्हें अपनी संतान की तरक्की के लिये आज के दिन मघा नक्षत्र में सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर बरगद के पेड़ के तने पर सात बार कच्चा सूत लपेटना चाहिए औरर धागा लपेटते हुए पेड़ की परिक्रमा करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति होगी और जिनकी पहले से संतान है, उनकी संतान की तरक्की होगी।
कुंभ- अगर आप अपनी किस्मत का सितारा बुलंद करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज के दिन सुबह के समय मिट्टी के दीपक में घी की ज्योत जलाकर बरगद के पेड़ के नीचे रख दें और पेड़ के तने को दोनों हाथों से स्पर्श करके प्रणाम करें। ऐसा करने से आपकी किस्मत का सितारा जरूर बुलंद होगा।
मीन- अगर आपके घर में हमेशा किसी न किसी प्रकार की तंगी बनी रहती है, तो आज के दिन मघा नक्षत्र में बरगद के पेड़ के पास जाकर, उसकी जड़ और पत्तों पर गंगाजल सेछीटें मारें और पत्तों पर पड़े उस गंगाजल को अपनी मध्यमा उंगली की सहायता से अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपको कभी किसी प्रकार की तंगी नहीं होगी।