कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-207 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch 22-05-2018 Regional

शासकीय भूमि एवं आम रास्‍तों पर अतिक्रमण न करें-श्री सिंह.....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच 22  मई 2018, मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने जनसुनवाई करते हुए-207 लोगों की समस्‍याएं सुनी, और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने इस मौके पर जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, जिला पंचायत के सीईओ श्री कमलेश भार्गव, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री व्‍ही.पी.सिंह, श्रीमती वंदना मेहरा एसडीएम श्री आदित्‍य शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      जनसुनवाई में कुम्‍हार मोहल्‍ला ग्‍वालटोली की मायाबाई प्रजापति, नीमच वार्ड नम्‍बर 17 एकता कालोनी के अजय सिगलीकर, विक्रमसिह सिगलीकर, ममता सिगलीकर, एकता कालोनी वार्ड नम्‍बर 18 की नसीम बी, ग्राम खेरखेडा के मांगीलाल बंजारा, नीमच की सायराबी ने सूची में नाम दर्ज कर प्रधानमंत्री आवास प्रदाय करने संबंधी ओवदन प्रस्‍तुत किया। बंगला नम्‍बर 45 वार्ड 34 के भेरू भील ने अग्नि से हुए क्ष्‍ाति पर आर्थिक सहायता दिलाने, मोडीमाता की आशा को वेतन दिलाने, गिरदौडा के किशनसिहं ने कृषि भू‍मि का कब्‍जा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए।

      इसी तरह सुवाखेडा की गीताबाई, द्वारकापुरी कॉलोनीवासियों ने विभिन्‍न समस्‍याओं से अवगत कराने, गिरदौडा के किशनसिंह राजपूत ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम खजुरिया की शकुकुंवर, रूपारेल के गोपीचन्‍द खटीक, ग्‍वालटोली की लतापटेल गवली, केलूखेडा के बंशीलाल ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, पलासिया के श्‍यामलाल ने मकान डूब क्षेत्र में जाने से मुआवजा देने, रतनपुरा के नानालाल ने सीमांकन कराने, मोरवन के कमलेश ने बीपीएल राशनकार्ड बनवाने, छायनवासियों द्वारा सार्वजनिक रास्‍ते को दुरूस्‍त करने, जावद वासी वार्ड नम्‍बर 3 रावलाकुआ के आवासहिनों को पट्टा देने, वार्ड नम्‍बर 12 रतनगढ के राकेशकुमार ने अतिक्रमण हटवाने एवं कब्‍जा दिलाने, डीकेन के बालुराम गुर्जर, अठाना के नाजिम हुसैन आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई मे कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किया।