कलेक्टर श्री सिंह ने किया "वृक्षदान महादान अभियान" का शुभारम्‍भ

Neemuch 22-05-2018 Regional

 कलेक्‍टर श्री सिंह ने पत्रकारगणो को वितरित किए आम के पौधे.....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने पत्रकारगणों को आम के दो-दो पौधे वितरित कर, वृक्षदान महादान अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर पत्रकार श्री विवके सोनी, श्री दिनेश शर्मा, श्री मनीष बागडी, श्री दिपक खताबिया, श्री महेश जैन, श्री अफजल कुर्रेशी को दो-दो- आम के पौधे प्रदान किए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री व्‍ही.पी.सिंह, श्रीमती वंदना मेहरा एसडीएम श्री आदित्‍य शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्‍टर श्रीकौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से वृक्षोपहार अभियान की शुरूआत की और उपस्थित पत्रकार बन्‍धुओं को आम के पौधे वितरित किए गए। साथ्‍ा ही वृक्षोपहार अभियान के तहत सभी अधिकारियों के कक्ष में पौधे उपलब्‍ध रहेगें, जो हितग्राहियों एवं भेंटकर्ताओं को प्रदाय किए जायेगें। साथ ही कलेक्‍टोरेट में एक पंजी संधारित की जाएगी। जिसमें पोधे वितरण किए गए व्‍यक्तियों के नाम व मोबाईल नम्‍ब्‍ार दर्ज किए जायेगें। जिससे की वितरित किए पौधों की सतत मॉनीटरिंग की जानकारी भी प्राप्‍त की जा सके।

      कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने कलेक्‍टोरेट सहित सभी कार्यालयों में विभिन्‍न कार्यो से आने वाले व्‍यक्तियो, हितग्राहियों व आम लोगों को वृक्षारोपण के लिए नि:शुल्‍क पौधे प्रदान किए जायेगें और जिन व्‍यक्तियों को पौधे प्रदान किए जायेगें। उन्‍हे संबंधित अधिकारियों द्वारा चर्चा कर, पौधो की देख-भाल के लिए पर्याप्‍त मार्गदर्शन भी दिया जाएगा तथा पौधो की सुरक्षा के लिए सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने कार्यालय में आने वाले हितग्राहियों एवं आम लोगों को वृक्षारोपण करने एवं उससे अधिकाधिक संख्‍या में जुडने हेतु बडे पैमाने पर पोधारोपण करने एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की आपील भी की।