मुख्‍यमंत्री युवा उधमी स्‍वरोजगार हेतु ऑनलाईन आवेदन करें

Neemuch 22-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। बेरोजगारो को सव्‍यं का उधोग सेवा स्‍थापित करने हेतु जिला व्‍यापार एवं उधोग केन्‍द्र द्वारा मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार एवं मुख्‍यमंत्री युवा उधमी योजना के तहत आवेदन एमपी आनलाईन के माध्‍यम से आवेदन प्राप्‍त किए जा सकते है। नीमच विकास खण्‍ड के हितग्राहियों के मार्ग दर्शन के लिए 24 मई 2018 को जिला व्‍यापार एवं उधोग केन्‍द्र योजना क्रमांक-36 के पास आधोगिक क्षेत्र नीमच में ऐसे युवा जो मध्‍यप्रदेश के मूल निवासी हो पॉचवी उत्‍तीर्ण हो एवं स्‍वयं का उधोग सेवा स्‍थापित करना चाहते है, एवं पूर्व से उधोग व्‍यवासाय में स्‍थापित न होकर आयकर दाता नही हो, वे कार्यालय जिला उधोग नीमच में उपस्थित होकर ऋण प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत कर सकते है।