अभियान के छटे दिन महिला एवं बालको से संबंधित योजनाओं की दी जानकारी
Neemuch 22-05-2018 Regional
17 मई से जेल के महिला वार्ड में चल रहा है 10 दिवसीय अभियान.....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के द्वारा ग्राम कनावटी मे स्थित जिला जेल के महिला वार्ड में 17 मई, 2018 से जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चो के लिए चल रहे 10 दिवसीय अभियान के छटे दिन 22 मई, 2018 को जिला जेल के महिला वार्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि (पर्यवेक्षक) एवं अभियान हेतु गठित टीम के सदस्य सुश्री कुसुम जयन्त एवं श्रीमति इन्दु सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला एवं बाल हितेषी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई जैसे लाड़ो योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृवंदना योजना आदि तथा यह भी बताया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
शिविर में महिला बंदियो सेे को संबोधित करते हुये जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत, ने कहा कि यह अभियान सिर्फ आपके लिये चलाया जा रहा है, इसमें आगे प्रशिक्षण संबंधी गतिविधिया आयोजित होगी, प्रशिक्षण से सीखे और जीवन में अनुसरण करे। साथ ही यह भी कहा कि ओर कोई समस्या हो तो बताये, निराकरण की हर संभव कोशिश की जायेगी।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीआर.पी.वसुनिया, जेल की प्रतिनिधि एवं अभियान हेतु गठित टीम की सदस्य महिला प्रहरी कुमारी प्रिया चैहान, उपस्थित थी।