भाजपा का जिला स्तरीय प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन 27 मई को
Bhilwara 22-05-2018 Regional
27 मई को होने वाला प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन की शुरुआत मेवाड़ की धरती भीलवाड़ा से होगी ओर इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के सैकड़ो प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मलित होंगे....
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। भाजपा के जिला स्तरीय प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन 27 मई को दोपहर 4 बजे अग्रवाल भवन आर.सी. व्यास मे आयोजित होगा। इस हेतु प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजन समिति भीलवाड़ा की तैयारियों को लेकर अहम बैठक अजमेर नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा के मुख्य आथित्य एवम भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल की अध्यक्षता मे प्रातः 11 बजे पीफ़.सी. गार्डन मे आयोजन संबंधित समस्त तैयारियों पर चर्चा कर व्यक्तिश जिम्मेदारियां सुनिश्चित की।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज की आयोजन समिति की बैठक को शिव शंकर हेड़ा चेयरमैन अजमेर विकास प्राधिकरण ने संबोधित करते हुए कहा कि 27 मई को होने वाला प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन की शुरुआत मेवाड़ की धरती भीलवाड़ा से होगी ओर इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के सैकड़ो प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मलित होंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा की विकास यात्रा पर 11 मिनिट की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई जायेगी।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज की आयोजन समिति की बैठक को शिव शंकर हेड़ा चेयरमैन अजमेर विकास प्राधिकरण ने संबोधित करते हुए कहा कि 27 मई को होने वाला प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन की शुरुआत मेवाड़ की धरती भीलवाड़ा से होगी ओर इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के सैकड़ो प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मलित होंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा की विकास यात्रा पर 11 मिनिट की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई जायेगी।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि 27 मई को होने वाला प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का उद्देश्य नये भारत का निर्माण हेतु प्रबुद्ध नागरिक ,प्रतिष्टित गणमान्य व्यक्ति जिनका समाज एवम आमजन उनके आचार विचार से प्रभावित होकर कार्य करता है, ऐसे गणमान्य व्यक्ति भाजपा की विचारधारा से जुडे ,इसके लिये 27 मई को होने वाले प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन मे प्रमुख एवम प्रतिष्टित डॉक्टर ,चार्टेड अकाउंटेंट,लेखक ,कवि ,उद्यमी ,व्यापारी ,वकील,सामजिक संगठन, पॉश कॉलोनी समिति,महिला संगठन, प्रोफशनल इस्टीट्यूट, विभिन्न समाज के संगठन सहित 33 वर्गों की अलग अलग लिस्ट बनाकर सबको 27 मई को होने वाले कार्यक्रम मे उनको लाने की जिम्मेदारी दी गई।
प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के जिला संयोजक लादूलाल तेली ने बैठक में 27 मई के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी ओर पूरी जानकारी सबको दी
बैठक मै नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के जिला संयोजक लादूलाल तेली,सह संयोजक अतुल शर्मा ,मदन गोपाल कालरा, तुलसीराम जी शर्मा, रोशन मेघवंशी, डॉक्टर राजा साध वैष्णव, आरती कोगटा, नंदलाल गुजर, डॉ कुलदीप नरुका, अरविंद चौधरी, देवेंद्र दानी ,प्रेम स्वरूप गर्ग,महावीर समदानी ,सुनीता कटारिया ,चेतन मानसिंका ,सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के अंत मे संयोजक लादूलाल तेली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक मै नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के जिला संयोजक लादूलाल तेली,सह संयोजक अतुल शर्मा ,मदन गोपाल कालरा, तुलसीराम जी शर्मा, रोशन मेघवंशी, डॉक्टर राजा साध वैष्णव, आरती कोगटा, नंदलाल गुजर, डॉ कुलदीप नरुका, अरविंद चौधरी, देवेंद्र दानी ,प्रेम स्वरूप गर्ग,महावीर समदानी ,सुनीता कटारिया ,चेतन मानसिंका ,सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के अंत मे संयोजक लादूलाल तेली ने सभी का आभार व्यक्त किया।