विधानसभा अध्यक्ष 24 से 27 मई तक जिले के दौरे पर

Bhilwara 22-05-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाडा। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल 24 से 27 मई तक जिले के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 24 मई को दोपहर 12 बजे जयपुर से रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे शाहपुरा पहुचेंगे जहां केसरी सिंह बारहठ की हवेली जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य पूर्ण होने के उपरान्त आमजन के लिए खोले जाने हेतु आयोजित समारोह में भाग लेंगे। सायं 7 बजे त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक शाहपुरा में शहीद परिजन एवं व्यक्ति विशेष सम्मान समारोह में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे शाहपुरा से भीलवाडा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाडा में करेंगे।
          विधानसभा अध्यक्ष 25 मई को भीलवाडा से शाहपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे बेंगू रोड श्मशान घाट पर लकडी घर के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह, भील समाज श्मशान घाट पर विश्रान्तिगृह निर्माण कार्य, कब्रिस्तान नसिया रोड, कब्रिस्तान फूलिया गेट,  कुण्डगेट बस स्टेण्ड,  भीलवाडा रोड पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य े शिलान्यास कार्यक्रंम में भाग लेने के पश्चात् शाहपुरा से  सायं 6 बजे भीलवाडा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम भीलवाडा सर्किट हाउस में करेंगे।
       विधानसभा अध्यक्ष 26 मई को भीलवाडा से सायं 6 बजे प्रस्थान कर शाहपुरा पहुचेंगे जहां श्री सुदर्शन स्टेडियम, महलो का चैक शाहपुरा में  श्री रामचरित मानस का नवाह् पारायण और संगीत मय राम कथा आयोजन में भाग लेंगे। वे शाहपुरा से रात्रि 9 बजे प्रस्थान कर भीलवाडा आयेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाडा में करेंगे।
         विधानसभा अध्यक्ष 27 मई को भीलवाडा से  सुबह 10 बजे प्रस्थान कर शाहपुरा तहसील के धनोप ग्राम पहुचेंगे जहां जाट धर्मशाला, धनोप माताजी मंदिर धनोप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे धनोप से शाहपुरा जायेंगे तथा शाहपुरा से अपरान्ह 3 बजे नृसिंहपुरा, गिरडिया, तहसील शाहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नृसिंहपुरा से सायं 5 बजे जयपुर के लिए  प्रस्थान करेंगे।