लोक अदालत में सुलझा भाई-बहिन और मां के बीच का भूमि विवाद

Bhilwara 22-05-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाडा।जमीनी विवाद कई बार आपसी रिश्तों में भी कडवाहट पैदा कर देते हैं और यदि समय रहते यह विवाद नहीं सुलझे तो इन रिश्तों की दरार इतनी बढ जाती है कि उसे पाटना असंभव सा हो जाता है।
राजस्व लोक अदालत जमीन के मामलों को राजीनामे के आधार पर निपटवाकर ऐसे रिश्तों को टूटने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।  कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार को बिजौलियां पंचायत समिति की सलावटिया ग्राम पंचायत में आयोजित ’’न्याय आपके द्वार’’ शिविर में देखने को मिला जहां उपखण्ड अधिकारी एवं उनकी टीम ने 23 बीघा 11 बिस्वा जमीन के बंटवारे का समझौता चुन्नी,  जमनालाल, सोहन तथा गोपाल के बीच राजीनामे से करवाकर इनके रिश्तों में फिर मिठास घोल दी। 
            उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दो सगे भाईयों, उनकी मां व बहिन के बीच जमीन बंटवारे का विवाद लंबे समय से न्यायालय में चल रहा था।  विवाद के कारण भाईयों के बीच बोलचाल भी बंद हो चुकी थी।  केम्प से पूर्व राजस्व कार्मिकों को सलावटिया गांव भेजा गया जहां टीम ने चारों पक्षकारों को साथ बिठाकर समझाईश की।  केम्प के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने मौजीज लोगों के सहयोग से चारों पक्षकारों को समझौते के लिए राजी किया। समझौते के बाद जमीन का बंटवारा चारों पक्षकारों में हिस्सानुसार कर दिया गया।  समझौते के बाद परिवादियों ने कहा कि भला हो सरकार का जो हमें दुबारा मिला दिया।