स्काउट गाइड ने निकाली जैव-विविधता रैली

Bhilwara 22-05-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कोठारी

भीलवाडा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा मंगलवार को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  राबाउमावि गुलमण्डी में आयोजित जिला स्तरीय कला कौशल अभिरुचि शिविर में स्काउट गाईडों ने आमजन में जैविविधता के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए बंदर, भालू, शेर आदि वन्य जीवों के मुखोटे पहनकर रैली निकाली। वन्य जीवों की रक्षा करना-कर्म हमारा धर्म हमारा”“ वन्य जीव को ना दे पीडा-रक्षा करे उठाले बीडा”“ वन्य जीव यदि घट जायेंगें-हाथ मलेंगंे पछतायेगंे” नारे लिखे तख्तियां लिए  स्काउट गाईड रैली में शामिल हुए।                                                                      
शिविर का किया निरिक्षण....

भीलवाडा क्षेत्रा के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट महावीर प्रसाद शर्मा व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड मणिमाला शर्मा ने मंगलवार को शिविर का निरिक्षण भी किया। शिविर मे ंपेपर क्युलिंग, डान्स, ड्राईंग, कुकिंग, साज-सज्जा,  सिलाई,  संगीत आदि विधाओं में लगभग 400 बालक-बालिकाएं प्रशिक्षण ले रहे है।