डी.एल.एड. परीक्षा 31 मई से 2 जून तक होगी

Neemuch 23-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच । राष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालय शिक्षा संस्‍थान (एनआईओएस) द्वारा आयोजित डी.एल.एड. परीक्षा 31 मई, एक जून एवं 2 जून 2018 को होगी। इसके लिए शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय नीमच, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय नीमच केंट, शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय मनासा, शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय कुकडेश्‍वर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

      इसी तरह शासकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय रामपुरा, शासकीय  उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय जनकपुर, मोरवन एवं शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय सिगोंली को परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अभी जिन अप्रशिक्षित शिक्षकों ने परीक्षा की फीस जमा की है, उनके प्रवेश्‍ा पत्र 22 मई 2018 से डाउनलोड होंगे। पोर्टल पर ये हाल टिकिट लिखा हो, वही परीक्षा का प्रवेश पत्र होगा। यह जानकारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच द्वारा दी है।