मल्टीनेशनल कम्पनियों में ज्ञानोदय के 37 विद्यार्थी चयनित
विभिन्न कोर्सों के विद्यार्थियों का अलग-अलग कम्पनियों में चयन.....
रिपोर्ट- ज्ञानोदय डेस्क
नीमच। ज्ञानोदय ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा समय-समय पर अपने विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने हेतु विभिन्न कम्पनियों को प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसी कड़ी मंे आज ज्ञानोदय में 6 मल्टीनेषनल कम्पनियाँ रोजगार के अवसर प्रदान करने आईं और इसमें महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के 37 विद्यार्थियों का चयन उन्होंने किया। देष की बहुप्रतीष्ठित एनआईआईटी व मेनलिफ्ट नोएडा, पाॅलिसी बाजार, गुड़गांव, एडुब्राॅण्ड एवं राउण्ड पे, लखनऊ तथा व्हर्लपुल पुणे आदि कम्पनियों ने ज्ञानोदय के विद्यार्थियों का चयन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि इंदौर के बाद पहली बार उज्जैन संभाग में इतनी बहुप्रतीष्ठित कम्पनियाँ क्षेत्र के ज्ञानोदय महाविद्यालय में आई और यहाँ के विद्यार्थियों को रोजगार दिया। हम इन सभी कम्पनियों के आभारी हैं। प्रबंधन ने बताया कि एम.सी.ए. और बी.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए एन.आई.आई.टी. कम्पनी आई और 7 विद्यार्थियों का चयन किया। इसी प्रकार एम.बी.ए. और बी.बी.ए. के विद्यार्थियों के लिए पाॅलिसी बाजार आई और 5 विद्यार्थियों का चयन किया। व्हर्लपुल ने पाॅलिटेकनिक एर्वं आइ.टी.आई. के 6, एडु ब्राॅण्ड ने एम.बी.ए. और बी.बी.ए. के 7, राउण्ड पे ने एमसीए और बीसीए के 2 तथा मेनलिफ्ट ने पाॅलिटेकनिक और आई.टी.आई. के 10 विद्यार्थियों का चयन किया। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कम्पनियों की ओर से आए सभी सीनियर एच.आर. मैनेजर को धन्यवाद दिया और चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।