सुपोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण सम्पन्न

Neemuch 23-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
 
नीमच। कुपोषण एक प्रकार की बिमारी को आरम्भ होने की अवस्था है। जिससें बच्चा अधिकतर अस्वस्थ रहता हैं तथा कमजोर होता है। समय पर माता पिता एवं अभिभावक द्वारा बच्चों का व्यवस्थित घ्यान न रखने के कारण बच्चा कुपोषित हो जाता है। कुपोषण समाप्त करना हमारा सामाजिक दायित्व है। इसे हमें मिलकर समाप्त करना है। सुपोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण सहयोगीनी का प्रमुख कार्य स्नेह शिविर में सम्मिलित किये गये बच्चों के अभिभावकों को समय-समय पर गृह भेट के माध्यम से पोषक दस्तक देना है। कुपोषित बच्चों के घर पोषक दस्तक देकर अभिभावकों को पोषण एवं स्वास्थ्य ,िाक्षा दी जानी है। 
यह बात जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेलम बघेल द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र डाईट में ओयाजित सुपोषण अभियान अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं पोषण सहयोगिनी संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में  कहीे। यह प्रशिक्षण षिविर 22 से 24 मई 2018 तक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सुपोषण अभियान अन्तर्गत ग्राम स्तर पर जिले में 34 स्नेह शिविर 28 मई से 09 जून 2018 तक आयोजित किये जावेगें। स्नेह शिविर में 12 दिवस तक कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को पोषण एवं स्वास्थ शिक्षा दी जावेगी।
प्रशिक्षण शिविर में अधिक पोषक वृक्षों को लगाने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में प्रशिक्षाणार्थियों को फलदार आवलां, नीम्बू, संतरा और अनार के पौधे आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं पोषण सहयोगिनीयों को वितरित किए गए और उन्हे पौधे की देखभाल करने के निर्देष भी दिये। कार्यक्रम में प्राचार्य डाईट श्री आर.एम आमेटा ने भी पौधो से पोषण विषय पर संम्बोधित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में श्रीमती दिपीका नामदेव, श्रीमती ंइन्दु सोनी, श्री नितेष दुबे एवं योगेश साहु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुभाग गवई अधीक्षक, महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।