27 मई को विधायक के पानी का कनेक्शन काटेगी

Bhilwara 23-05-2018 Regional

पानी के लिए जनता उतरेगी सडको पर- आम आदमी पार्टी, भीलवाड़ा.....

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाड़ा। करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा कर लाई गई चम्बल परियोजना के बाद भी शहर की कई  बस्तियों के बाशिंदे पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है I आप नेता सुनील आगीवाल ने  कहा कि कृष्णा नगर की तरह ही पटेल नगर सेक्टर 3S,9,10, न्यू पटेल नगर की कई गलियों, बंजारा बस्ती, शिवाजी नगर, हरिजन बस्ती, गुलजार नगर, जगजीवन राम बस्ती, हनुमान कॉलोनी, सांगानेर विस्थापित बस्ती आदि में या तो पाइपलाइन ही नहीं है या पानी का प्रेशर नहीं होने से हर घर को टैंकर मंगाना ही पड़ता है जो इन बस्तियों में कम आय वाली जनता के लिए कंगाली में आटा गीला होना जैसा है।

हैंडपंप ख़राब पड़े है, टैंकर के दाम गर्मी में और बढ़ गए हैं, लाचार जनता कलेक्टर, नगर विकास न्यास, जलदाय विभाग, पार्षद के कई चक्कर लगा थक चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है।

आप नेता आगीवाल ने कहा कि यदि इस भीषण गर्मी में शहर की सभी बस्तियों में पानी की समस्या का तत्काल समाधान करने हेतु 11 मई को विधायक विट्ठल अवस्थी को खुला पत्र लिखकर हाथ जोड़कर अनुरोध किया था लेकिन कान पर जूं तक नहीं रेंगने के कारण मजबूर होकर रविवार 27 मई को इन बस्तियों की जनता के नेतृत्व में विधायक महोदय के घर का कनेक्शन काटा जाएगा ताकि वो जनता की पीड़ा में अपनी जिम्मेदारी महसूस कर सके ।