त्रि-दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा का आज अंतिम दिन
Neemuch 24-05-2018 Regional
आज गुरुवार को आलोरी गरवाडा मे दीदी जयमाला वैष्णव के मुखारविंद से त्रि-दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा का अंतिम दिन....
श्री कृष्ण भक्ति प्रेम ओर विश्वास की अनूठी कथा का हो रहा है वाचन.....
रिपोर्ट- नारायण सोमानी
जावद। रतनगढ के पास छोटे से गाँव आलोरी गरवाडा मे धाकड परिवार द्धारा जावद विधानसभा क्षेत्र के छोटे से ग्राम निलिया निवासी जानी मानी एवम मालवा मेवाड मे अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध करने वाली एवम सुप्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री साध्वी दीदी जयमाला वैष्णव के मुखारविंद से दिनांक 22 मई 2018 से 24 मई 2018 तक 3 दिवसीय श्री कृष्ण भक्ति प्रेम ओर विश्वास की अनूठी कथा नानीबाई का मायरा समय रात्री 8 बजे से रात्री 11 बजे तक स्थान प्रसिद्ध मंदिर श्री चारभुजा नाथ मंदिर आलोरी गरवाडा तहसील जावद (म. प्र.) मे कथा का वाचन हो रहा है जो आज 24 मई गुरुवार को कथा का अंतिम दिन है।
आलोरी गरवाडा के धाकड परिवार एवम सेवा संस्कार के प्रवक्ता नारायण सोमानी जावद ने क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया की अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर 3 दिवसीय नानीबाई का मायरा की कथा के आज अंतिम दिन कथा मे पधारकर नानी बाई का मायरा की कथा के आयोजन को सफल बनावें।