एसडीम जावद द्वारा 5 पीडित परिवारों को, 20 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

Neemuch 24-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्रीमती गरिमा रावत द्वारा क्षेत्र के पॉच जनहानि के प्रकरणों में 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत स्‍वीकृत की गई है। सिंगोली के ग्राम राजपुर झंवर की प्रेमबाई राव की सांप के काटने से मृत्‍यु होने पर मृतक के वारिस पति शम्‍भुलाल पिता सोहनलाल राव एवं डाबडाखुर्द की सीताबाई लक्ष्‍यकार की सांप के काटने से मृत्‍यु होने पर मृतक के वारिस पुत्र श्रवणकुमार लक्ष्‍यकार, को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

      इसी तरह जावद के अनिल दमामी की कुंए के पानी में डूबने से मृत्‍यु होने पर मृतक के वारिस पत्नि ललीता दमामी एवं ग्राम लुहारिया चुण्‍डावत के बोतलाल की पानी में डूबने से मृत्‍यु होने पर मृतक की वारिस माता जानीबाई प्‍यारचंद धाकड एवं धनेरिया के गोपाल बावरी की कुएं के पानी में डूबने से मृत्‍़यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता नानालाल पिता औंकारलाल बावरी को प्रत्‍येक पीडित परिवार को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 6/4 के अन्‍तर्गत स्‍वीकृत की गई है।