पुलिस कप्तान के निर्देश में उपस्थित हुए कई अधिकारी, आमजनों की सुरक्षा को लेकर दिये दिशा-निर्देश
Ratlam 24-05-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
रतलाम। पुलिस कप्तान के निर्देश है कि किसी भी असामाजिक तत्व तक ज्वलनशील सामग्री जिसका उपयोग आगजनी में किया जा सकता है , पहुंचने से रोका जाए पुलिस कप्तान के आदेश के पालन में आज जावरा शहर थाने में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा , sdm जावरा , तहसीलदार , जावरा शहर व औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारियो की उपस्थिति में अनुभाग में संचालित पेट्रोल पंप संचालकों की मीटिंग ली गई , मीटिंग में निम्न बिंदु प्रमुख रहे ।
1. पेट्रोल पंप संचालक सुनिश्चित करेंगे की किसी को भी बोतल में या अन्य पात्र में खुला पेट्रोल ना दिया जाय । इसका कड़ाई से पालन हो , यदि उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी ।
2. डीजल के मामले में जिन लोगो को बल्क डीज़ल दिया जाता है उनका नाम , पता ,फ़ोन नंबर , पहचान पत्र आदि रिकॉर्ड के रूप में रखे ।
3. एक बार सभी लोग cctv कैमरे चेक कर ले की ये सही तरीके से काम कर रहे है या नही।यदि नही कर रहे है तो 30 मई तक दुरुस्त करवा लें ।
4. पेट्रोल पंप परिसर में आग से बचाव के पर्याप्त साधन रेडी रखे ।
5. सभी पेट्रोल पंप संचालकों ,पुलिस व प्रशासन का व्हाट्सएप्प ग्रुप तैयार किया गया है , यदि किसी तरह की नूइसेंस की खबर मिलती है तो तुरंत ग्रुप में सूचित करेंगे ।
6.कई भारी वाहन अनावश्यक रूप से पेट्रोल पंप के पास खड़े रहते है और ड्राइवर कहि और चले जाते है इन पर रोक लगाई जाए ।