मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की मदद से सफल व्यवसायी बने रोहित

Neemuch 24-05-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा 

रतलाम। रतलाम निवासी रोहित भरकुंदिया के पास स्नातक डिग्री लेने के पश्चात् कोई काम नहीं था। रोहित जॉब न करते हुये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर अपनी एक पहचान बनाना चाहते थे। इसी क्रम में उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमीयोजना के बारे में जानकारी मिली। रोहित ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जाकर योजना के बारे में जानकारी ली और लोन के लिये आवेदन किया। सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा त्रिपोला गेट, रतलाम द्वारा सन् 2015-16 में 2 लाख रूपये का ऋण स्वीकार किया। 

  • चूकि रतलाम में टेंट एव केटरिंग का अच्छा स्कोप था तो समय की मांग को देंखते हुये रोहित ने टेंट एवं केटरिंग का व्यवसाय शुरू करने के बाद लगातार रोहित ने बहुत मेहनत और लगन से बाजार में अपना व्यवसाय बहुत ही जल्दी स्थापित करके अपनी पहचान बनाई और साथ ही अन्य लोगो को भी रोजगार उपलब्ध कराया। आज रोहित  अपने व्यवसाय से काफी खुश है उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी हो गई है। उंन्होंने अपनी पहचान रतलाम में एक युवा सफल व्यवसायी के रूप में बना ली है। रोहित अपनी सफलता का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को देते हैं। रोहित का मो.नं. 9770426504, 9754257857 है।