कांग्रेसी सत्ता के लिए चक्कर खा रहे हैं और आंदोलन के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं-जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर

Pipliya Mndi 25-05-2018 Regional

                                             संबोधित करते मदनलाल राठौर व उपस्थित किसान 
 
कांग्रेसी सत्ता के लिए चक्कर खा रहे हैं और आंदोलन के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, पिपलिया में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने कहा.......
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कांग्रेस के जमाने में सहकारी ऋण वसूली के लिए किसान की जमीन, कृषि यंत्र और पशु यहां तक की कभी-कभी किसान के घर की छत के चद्दर तक नीलाम कर दिए जाते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि ऋण को 18 प्रतिशत् से जीरो प्रतिशत किया। यहां तक की किन्हीं विषम परिस्थितियांे के कारण कृषक ऋण समय पर नहीं चुका पाए तो उनका पूरा ब्याज माफ कर दिया। यह बात जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने यहां पोरवाल धर्मशाला में आयोजित मुख्यमंत्री ऋण समाधान एवं रूपे डेबिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में कही। राठौर ने कहा कि गतवर्ष कांग्रेस ने किसान आंदोलन के नाम पर जिले को एक काला धब्बा दिया। किसान आंदोलन की आड़ में षडयंत्र कर क्षेत्र की शांति को अशांति मंे बदल दिया। निजी और शासकीय संपत्तियों को आग के हवाले किया और अपने नापाक षडयंत्र से सरकार और किसानों को बदनाम करनें का भरसक प्रयास किया, किंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी सूझ-बूझ से इस क्षेत्र में पुनः ऐसा वातावरण निर्मित किया कि किसान और जन सामान्य ने इस बात को पूरी तरह समझ लिया कि कांग्रेस सत्ता से दूर होने के कारण इस प्रकार के हथकंडे अपना रही हैं। राठौर ने आगे कहा क्षेत्र के किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री की किसान हितेशी योजनाओं के माध्यम से अपनी खेती किसानी का विकास कर रहे हैं, इसलिए क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे झूठे आंदोलन को विफल करें और किसानों के नाम पर किए जा रहे षडयंत्र को बेनकाब करें। राठौर ने कहा मोदी सरकार के 04 वर्ष बेदाग, बेमिसाल हैं। किसानों के चेहरे की रोनक अटल बिहारी वाजपेयी की देन हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति और जीरो प्रतिशत पर ऋण आदि की सहूलियतों ने किसान और उसके परिवार को खुशहाल बना दिया। केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं ने ग्रामीण क्षेत्र को आर्थिक रूप से सम्पन्न बना दिया हैं। इससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊपर उठा हैं। कांग्रेस सत्ता हथियानें के लिए तड़प रही हैं, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान किसानों के लिए भावांतर, समर्थन मूल्य, मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना और ब्याज माफ जैसी योजनाओं से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं और कांग्रेसी झूठी और खोखली षड़यंत्रकारी नीतियों से अशांति का माहौल उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं किंतु जिले और प्रदेश का किसान कांग्रेस के इस षड़यंत्र को मूहतोड़ जवाब देगा। भाजपा नेता तेजपालसिहं धाकड़ी, राजेश दीक्षित, मनोहरलाल जैन, राजेन्द्र भारद्वाज ने भी विचार रखे। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज हरचंदानी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रत्नेश सेठिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएस चौहान ने महत्वपूर्ण जानकारियां कृषकों को दी। कार्यक्रम में किसानों को प्रतीक स्वरूप रूपे डेबिट कार्ड का वितरण किया गया साथ ही जिन कृषकों ने मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के अंतर्गत राशि जमा करवाई, उन्हें सम्मानित किया, कार्यक्रम में शाखा मल्हारगढ़ व पिपलिया के सभी बैंक एवं सहकारी समितियों, कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में सहकारी समितियों के कृषक सदस्य उपस्थित थे।