खरीदी केन्द्र पर परेशन हो रहे थे किसान, एसडीएम, तहसीलदार ने अव्यवस्थाओं पर लगाई कर्मचारियों को फटकार
Pipliya Mndi 25-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कृषि उपज मंडी में चल रही समर्थन मूल्य पर खरीदी में किसान शेड़ पर व्यापारियों का कब्जा होने से परेशान किसानों की शिकायत पर गुरुवार दोहपर अधिकारी पहंुचे व अव्यवस्थाओं पर कर्मचारियों की फटकार लगाई। शेड में जमा एक व्यापारी की 12 बोरी उपज जब्ती में ली। खरीदी केन्द्र पहंुचे बूढ़ा के किसान देवीलाल पाटीदार ने बताया तीन दिन से मसूर लेकर आया, लेकिन तुलाई नही हो रही है,, मेरे बाद में आए किसानों की उपज की तुलाई हो गई। इधर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया उपज खाली करने की जगह नही है, शेड पर व्यापारियों की उपज की बोरियों जमी हुई है। धूप में सड़क पर ढ़ेर लगाने की मजबूरी है। किसानों की शिकायत पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने मौके पहंुच तहसीलदार पारस कंुहारा को स्थिति से अवगत कराया। दोपहर में एसडीएम अंकिता प्रजापति, तहसीलदार पारस कुंहारा भी कृषि मंडी स्थित खरीदी केन्द्र पहंुचे, यहां कर्मचारियों को फटकार लगाई, अधिकारियों के निर्देशन के बादं मंडी निरीक्षक भारतसिंह बोराना ने किसान शेड़ में रखी अंतिम ट्रेडिंग कंपनी की 12 बोरी उपज जब्ती में ली।