वासुदेव आईटीआई संस्थान द्वारा 15 दिनी निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण जारी

Pipliya Mndi 25-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत विनायक निधि शिक्षा समिति के वासुदेव आईटीआई संस्थान नारायणगढ़ में विद्यार्थियों व युवाओं में कम्प्युटर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 दिवसीय निःशुल्क बेसिक कम्प्युटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समिति सचिव मोहनलाल शर्मा ने बताया जो विद्यार्थी स्कूल स्तर पर कम्प्युटर की शिक्षा नही ले पा रहे है या जो कम्प्युटर की शिक्षा नही ले पा रहे है या जो कम्प्युटर को सीखने में रुचि रखते है, एसे छात्र व छात्रा इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते है, प्राचार्य माधवसिंह ने बताया इस 15 दिवसीय बेसिक कम्प्युटर कोर्स में 8, 9 व 10 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है, इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 22 से 31 मई के बीच वासुदेव आईटीआई की वेबसाइट पर या मुंदेड़ी रोड़ स्थित आईटीआई संस्था में जाकर पंजीयन करा सकते है, इस कोर्स का प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है, करीब 100 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है, कोर्स 1 से 15 जून तक चलेगा। समाप्ति के दिन मूल्यांकन के आधार पर प्रमाण-पत्र भी दिये जाएंगें। छात्र-छात्राओं के लिए पृथक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, प्रशिक्षक अखिलेश आर्य व प्रियंका पाटीदार कोर्स के दौरान प्रशिक्षण देंगे।