तेली बने विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
Bhilwara 25-05-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के प्रान्तीय अध्यक्ष शोकिन चन्द्र राठोर (पेच की बावड़ी -बुन्दी) की अनुशंसा पर प्रान्तीय विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एड़वोकेट राजेन्द्र कुमार राज़ोरा (चितोड़गढ़ )ने प्रान्तीय कार्यकारिणी की सहमति से प्रान्तीय विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की घोषणा की ।
जिसमें भीलवाडा़ जिले के विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पद पर एड़वोकेट ओमप्रकाश तेली नेणावा (चावंडिया) को मनोनीत किया।
एड़वोकेट तेली वर्तमान में भीलवाडा़ जिला बार एशोसिएशन में उपाध्यक्ष है।तथा पुर्व में समाज के कई पदो पर रह कर कार्य कर चुके है।
युवा जुझारु एंव बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऐड़वोकेट तेली को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाने पर हर्ष की लहर है।
जिसमें भीलवाडा़ जिले के विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पद पर एड़वोकेट ओमप्रकाश तेली नेणावा (चावंडिया) को मनोनीत किया।
एड़वोकेट तेली वर्तमान में भीलवाडा़ जिला बार एशोसिएशन में उपाध्यक्ष है।तथा पुर्व में समाज के कई पदो पर रह कर कार्य कर चुके है।
युवा जुझारु एंव बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऐड़वोकेट तेली को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाने पर हर्ष की लहर है।