अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटा, ट्राली के नीचे दबने से सास और दामाद की मौके पर मौत
Neemuch 26-05-2018 Regional
रिपोर्ट- मुरली माली
नीमच। जिले के जीरन पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम चीताखेडा में आज दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब जाने से सास और दामाद की मौके पर अकाल मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ निवासी कमली बाई उम्र 55 वर्ष मानता के कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी बेटी के ससुराल ग्राम चीताखेडा में आई थी। मानता का कार्यक्रम निपटा कर दामाद गोपाल माली उम्र 40 वर्ष के साथ घर की ओर लौट रही थी, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली रम्भावली रोड के समीप टीन शेड से बनी एक दुकान मै जा घुसा और पलटी खाकर मोटरसाइकिल पर बैठे सास और दामाद पर जा गिरा। जहां मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब जाने से सास व दामाद की दर्दनाक अकाल मौत हो गई। सूचना पर जीरन तहसीलदार व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचा। ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर फरार हो गया। मुआवजे को लेकर घटना स्थल पर परिजनों व ग्रामीणों में भारी रोष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ निवासी कमली बाई उम्र 55 वर्ष मानता के कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी बेटी के ससुराल ग्राम चीताखेडा में आई थी। मानता का कार्यक्रम निपटा कर दामाद गोपाल माली उम्र 40 वर्ष के साथ घर की ओर लौट रही थी, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली रम्भावली रोड के समीप टीन शेड से बनी एक दुकान मै जा घुसा और पलटी खाकर मोटरसाइकिल पर बैठे सास और दामाद पर जा गिरा। जहां मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब जाने से सास व दामाद की दर्दनाक अकाल मौत हो गई। सूचना पर जीरन तहसीलदार व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचा। ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर फरार हो गया। मुआवजे को लेकर घटना स्थल पर परिजनों व ग्रामीणों में भारी रोष है।
खबर लिखे जाने तक ट्रेक्टरके नीचे से मृतक गोपाल का दबा हुआ शव निकल चुका था। स्थिति नियंत्रण में।