मुख्यमंत्री की सहजता और सादगी से गद्गद् हुए रतलाम जिले के ग्रामीण
Ratlam 26-05-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा
रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान अपनी जनहितैषी योजनाओ और कल्याणकारी नीतियों से तो आमजन में लोकप्रिय हैं ही, इसके साथ ही उनकी आमजन के साथ सहजता और अपनत्व भी एक आम आदमी का मन मोह लेता है। ऐसे कई नजारे आज रतलाम में आयोजित अन्त्योदय मेले के दौरान देखने को मिले, जब जिले के आम ग्रामीण मुख्यमंत्री से मिलकर अभिभूत हो उठा। मंच पर जिले के गराड ग्राम की तेंदुपत्ता संग्राहक महिला भूरीबाई के चरणों में झुककर जब मुख्यमंत्री ने चरण पादुका पहनाई तो सामने जनता के बीच बैठी हुई वृद्ध ग्रामीण महिलाएं मुख्यमंत्री को अपने बेटे के रुप में अपनत्व भाव से निहार रही थी। धराड ग्राम से आई 80 वर्षीया ग्रामीण महिला गीताबाई कह उठी कि शिवराज वाकई में हमारे बेटे जैसा है और प्रदेश की जनता के लिए कल्याणकारी हैं।
कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री चौहान वहां दूर-दूर से आए ग्रामीणों से ऐसे ही मिले जैसे कोई व्यक्ति अपने परिवार में आकर अपने परिजनों से मिलता है। जनसमुदाय में खड़े हुए ग्रामीण आदिवासी रामचन्द्र डामोर, सोमला निनामा ने जब मुख्यमंत्री के करीब आने पर चर्चा की तो मुख्यमंत्री ने उन्हें गले लगा लिया। इस गले लगाने पर रामचन्द्र, सोमला के साथ कई अन्य दुरस्थ गांवों के आदिवासियों के गले खुशी से भर आए। दरअसल मुख्यमंत्री का यही सहज भाव और आत्मीयता आम आदमी के दिल में जगह बना लेती है।