मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना गरीबों की जिन्दगी में नया सवेरा लाएगी- श्री चौहान
Ratlam 26-05-2018 Regional
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम अन्त्योदय मेले में 17 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित.....
रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा
रतलाम। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना समाज के हर वर्ग के, गरीब और मजदूर के लिये है। सभी गरीब,मजदूर इस योजना से लाभान्वित होगें। यह योजना गरीबों की जिन्दगी में नया सवेरा लाएगी। असंगठित श्रमिकों के लिये हर साल 10लाख मकान बनाकर दिये जाएंगे और प्रदेश में 4साल में साढ़े 37 लाख मकान बनाकर गरीबों को उपलब्ध कराए जाएंगे। हर गरीब को आवास के लिये जमीन का पट्टा दिया जाएगा। म.प्र. की धरती पर कोई भी गरीब बगैर आवासीय जमीन के नहीं रहेगा।
उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 मई को डीआरपी लाईन रतलाम में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना,तेंदुपत्ता संग्राहक सम्मेलन, जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर महापौर डा. सुनीता यार्दे,मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, देवास सांसद श्री मनोहर ऊंटवाल, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री चेतन्य काश्यप, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कान्हसिंह चौहान, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, विधायक जावरा डा. राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर, विधायक आलोट श्री जितेन्द्र गेहलोत, असंगठित कामगार मण्डल के अध्यक्ष श्री सुल्तानसिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।