साढ़े आठ हजार तेंदुपत्ता संग्राहक लाभान्वित

Ratlam 26-05-2018 Regional

17 हजार से अधिक हितग्राहियों को478.06 लाख के लाभ पत्र वितरित.....

रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा

रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस अत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 8500तेंदुपत्ता संग्राहकों को 20 लाख रुपए की बोनस राशि, 4 हजार साड़ियां, 8500 पानी की कुप्पी, 4 हजार हितग्राहियों को चप्पलें एवं 8500हितग्राहियों को चरण पादुकाएं वितरित की। साथ ही 17 हजार 35 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 478.06 लाख की राशि के उपकरण, यंत्र, सामग्री, ऋण एवं अनुदान तथा लाभ पत्र वितरित किए।

जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 17 हजार 35हितग्राहियों को 478.06 लाख रुपये की राशि के लाभ पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मेलन में 12 हजार 282 हितग्राहियों को पट्टा विलेख प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।1061 शहरी हितग्राहियों तथा 8576 ग्रामीण हितग्राहियों को भूमि के पट्टे वितरित किए। उच्च शिक्षा विभाग के तहत 771 विद्यार्थियों को48.55 लाख रुपये के लाभ दिए। 79विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के 4.45 लाख रुपये, विक्रमादित्य योजना की एक हितग्राही को25 हजार रुपये, जिला उद्योग केन्द्र की योजनाओं में 28.91 लाख रुपये, मत्स्य विभाग के 66 हितग्राहियों को 4.27 लाख रुपये, पशु चिकित्सा विभाग की नंदी शाला योजना में13.30 लाख रुपये के लाभ पत्र वितरित किए। लाडली लक्ष्मी योजना की 300 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उज्ज्वला योजना के तहत100 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस वितरण हुआ। जिले के 48000 किसानों को ऋण समाधान योजना के तहत 6 करोड़ रुपए का लाभ दिया गया। 2500 किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित भी किए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले की जनपद क्षेत्र आलोट को खुले में शौचमुक्त घोषित होने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किया।