मुख्यमंत्री द्वारा 557 करोड के 53 विकास कार्यों का शिलान्यास
Ratlam 26-05-2018 Regional
106.64 करोड के 31 विकास कार्य लोकार्पित.....
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम में 26 मई को आयोजित समारोह में 557 करोड रुपए की लागत के विभिन्न 53 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया तथा 106 करोड 64 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 31 विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर रतलामवासियों को सौगातें दी।
जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ईश्वर ने यह धरती सबके लिये बनाई है। सभी के लिये धरती, पानी, हवा, खदाने, खनिज बनाए हैं। ईश्वर ने कोई भेद नहीं किया है, सरकार भी बगैर किसी भेदभाव के सभी असंगठित श्रमिकों और ज्यादा से ज्यादा गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने4 साल का कार्यकाल पूरा किया है। उनका यह कार्यकाल यशस्वी रहा है। वे दुनिया के शक्तिशाली नेता बने हैं, उन्होंने देश को नई दिशा और ऊँचाईयां प्रदान की है। समाज के हर वर्ग के कल्याण का काम प्रधानमंत्रीजी ने किया है। यही सबका साथ-सबका विकास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि म.प्र. की धरती पर गरीबों को 1 रुपए किलो चावल, गेहूं और नमक दिया जा रहा है। हर वर्ग के गरीब के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना लागू की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत जितने भी परिवार शामिल होंगे, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा की पूरी फीस सरकार भरवाएगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक का उपचार निःशुल्क करवाया जाएगा। गरीब,असंगठित श्रमिकों को निश्चित खपत के लिये200 रुपए प्रतिमाह फ्लेट रेट से विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। गरीब महिलाओं को गर्भावस्था के 6से 9 माह तक 4 हजार रुपए की राशि उनके खाते में सरकार जमा कराएगी तथा शिशु के जन्म के बाद 12 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्कील्ड डेवलपमेंट प्रशिक्षण 1 लाख गरीब बेटा-बेटियों को दिया जाएगा और उन्हें स्वरोजगार के लिये ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। असंगठित श्रमिक परिवार के मुखिया की 60 वर्ष की आयु पूर्व मृत्यु पर परिवार को 2 लाख रुपए की और दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों के जन्म के पूर्व से अंतिम सांस चलने तक के लिये सरकार ने अनेकों योजनाएं लागू की हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक से 30 अप्रैल तक पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 13 जून को हर जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभ वितरित किए जाएंगे। हर पंचायत मे, वार्डों में 5 लोगों की समिति बनाई जाएगी जो असंगठित श्रमिकों के कल्याण के कार्यों की मानिटरिंग करेगी। उन्होंने कहा कि 10 जून को किसानों के खाते में 265रुपए प्रति क्विंटल के मान से राशि जमा की जाएगी। रतलाम जिले के 8 हजार किसानों को लहसुन विक्रय पर 19 करोड रुपए की भावान्तर राशि का भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि उनका दिल धडकता है तो मजदूर, गरीबों और किसानों के लिए धडकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। उन्होंने किसान भाईयों से आह्नान किया कि वे भडकाने वालों और अराजकता फैलाने वालों से सावधान रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों की जिन्दगी में नया सवेरा लाएंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया कि वे मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करें। कार्यक्रम को सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने भी संबोधित किया। रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने स्वागत भाषण दिया। प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिथियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन-शिलान्यास किया। तत्पश्चात मंच पर कन्याओं का पूजन-अर्चन किया तथा दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
विधायक श्री चेतन्य काश्यप, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान,सांसद श्री मनोहर ऊंटवाल, सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं सभी विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने श्री अशोक चौटाला एवं ब्याज समाधान योजना से लाभान्वित 4कृषकों का मंच पर पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा,आई.जी. श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री अमितसिंह एवं अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।