दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर बाल योगी संतोष महाराज पहुंचे तेरापंथ भवन, शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी से हुआ आध्यात्मिक मिलन

Bhilwara 26-05-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाड़ा। अष्टांग योग, वास्तु एवं वैदिक बिज मंत्रो के अन्वेषक संत बाल योगी संतोष महाराज दक्षिक अफ्रीका में ध्यान-योग व् नशा मुक्ति के विशाल कार्यक्रम की आयोजना करवा कर भारत पहुंचने के बाद वस्त्रनगरी स्थित तेरापंथ भवन बापूनगर में प्रवासित आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी " हरनावां " सहवर्ती मुनि श्री सम्बोध कुमार जी, मुनि श्री प्रतीक कुमार जी के साथ आत्मीय आध्यात्मिक मिलन हुआ। 

तीन घण्टे चली भेंट-वार्ता के दौरान मुनि श्री सुरेश कुमार जी ने तेरापंथ धर्मसंघ में आचार्य महाश्रमण के निर्देशन में चल रहे अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान, नशा मुक्ति, अहिंसा यात्रा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुनि श्री सम्बोध कुमार जी ने साहित्य, जैन धर्म व् तेरापंथ दर्शन के बारे में विशद जानकारी प्रदान की। 

बाल योगी ने अहिंसा यात्रा के दौरान आचार्य श्री महाप्रज्ञ व् आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में बीते क्षण को जीवन के सर्वोच्च आनंद के क्षण करार देते हुए मुनि वृन्द के सान्निध्य को परमानंद प्राप्ति का क्षण बताया। साथ ही उन्होंने पाली जिले के जोरावर ग्राम के पास भगोड़ा में चल रहे विद्यालय, हॉस्टल, गौशाला व् योग कार्यक्रमो की अवगति देते हुए अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा की उपलब्धियां गिनाई।

इस दौरान गुलाबपुरा मजिस्ट्रेट मेघना जैन, टी.पी.एफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज ओस्तवाल सहित कइ गणमान्य जन मौजूद थे।