नरसी मेहता जेसी भक्ति भावना हर एक मे हो तो ईंसान को भगवान दर्शन देने जरुर आते है -- साध्वी जयमाला वैष्णव

Neemuch 27-05-2018 Regional

ग्राम छायन मे 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा  का हो रहा श्रवण.....

रिपोर्ट- नारायण सोमानी 

जावद। यह दुनिया गरीब व्यक्तियो का आदर सम्मान बहुत कम करती है। दुनिया मे पैसे वाले पुजे जाते हैं, पर परमात्मा के लिए हर व्यक्ति समान होता है। नरसी मेहता की अनन्य भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान ने दर्शन दिए। ऐसे भक्तो के लिए भगवान स्वयं दोडे चले आते है। आज के युग में यदि नरसी मेहता जैसी भक्ति भावना हर एक मे हो तो भगवान हर ईंसान को दर्शन देने जरूर आते हैं। किन्तु दुनिया धीरे धीरे मन्दिर जाना भजन करना कथा सुनना सब बंद करते जा रहे है। हर घर में टीवी, मोबाइल देख दुनिया परिवार को भुलती जा रही है। 
नरसी मेहता का जीवन चरित्र जो मन व दिल लगाकर सुनता हैं। वह भगवान की अनन्य भक्ति प्राप्त करता है। यह बात जावद विधानसभा के छोटे से ग्राम निलिया निवासी साध्वी दीदी सुश्री जयमाला वैष्णव ने नीमच विधानसभा के ग्राम छायन मे श्री चारभुजा नाथ मंदिर एवम समस्त ग्रामवासी छायन के तत्वावधान मे आयोजित प्रथम दिन के नानी बाई का मायरा की कथा के श्रवण के दोरान उपस्थित जनमानस के बीच कही ओर साथ मे अपनी वाणी से मधुर भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया मुख्यरुप से यह भजन गाए। 
राम धुन लागी गोपाल धुन लागी अब.......... म्हारा नाथ अमली रे म्हारा भोला अमली....... महारास में जाऊं मे भी प्यारी......... भोले बाबा तेरी जटा में गंगा प्यारी लागे........ मे शिव ही शिव ने ध्याऊ जल से स्नान कराऊ.......आदी भजनो से पुरा पांडाल भक्ति मय कर दिया इसके पुर्व विधि विधान से पुजा अर्चना कर 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा प्रारम्भ की।
श्री चारभुजा नाथ मंदिर व समस्त छायन ग्रामवासी एवम सेवा संस्कार के प्रवक्ता नारायण सोमानी जावद ने बताया है की ग्राम छायन मे कथा का समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक कथा का श्रवण होगा। आस पास के क्षेत्र की जनता से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर नानी बाई का मायरा की कथा का आनंद उठाए महिलाओ की बैठने की अलग व्यवस्था की गई है।