राजनंदनी ने सीबीएससी बोर्ड में प्राप्त किए 83 प्रतिशत, गाँव का नाम किया रोशन
Neemuch 27-05-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। कुचड़ौद निवासी चिल्ड्रन वेल एकेडमी की छात्रा राजनंदनी कांटे पिता दिपेन्द्रराव कांटे ने कक्षा 12 वीं सीबीएससी काॅमर्स में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छोटे से गाॅव, शहर सहित परिवार का नाम रोशन किया। राजनंदनी की सफलता के चर्चे जहां स्कूल और परिवार में है, वही चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षकों ने राजनंदनी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। राजनंदनी ने बताया की वह मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है, उसके माता पिता सहित परिवार में चार सदस्य है। पिताजी खेती कर परिवार चलाते है। वह नीमच सिटी अपनें नाना के यहां रहकर अपनी पढ़ाई कर पाई है। राजनंदनी का सपना चार्टरड् अकाउन्टेड बनना है। जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू करदी है।