मिश्रित खेती कर, खेती को बनाया लाभ का धंधा
Neemuch 20-04-2018 Science / Technology
किसान की जुबानी, अपनी सफलता की कहानी......
रिपोर्ट-हरिमोहन योगी
नीमच। नीमच के मनासा खंड के छोटे से गांव बड़कुआ के किसान मदनलाल कच्छावा ने खेती को लाभ का धंधा बनाते हुए आत्मा परियोजना के तहत प्रक्षिक्षण कर साल में तीन फसल लेने का निर्णय किया है गर्मी के समय में तरबूज की फसल पर उसके बाद में मिर्ची की फसल मिर्ची के बाद में सोयाबीन की फसल और सोयाबीन के बाद में उड़द की फसल चार फसल लेने के बाद किसान को 3 से ₹400000 लाख का मुनाफा कमाया खेती को लाभ का हिस्सा बनाने के लिए उन्होंने केचुआ पालन अजोला प्याज भंडारण और विभिन्न प्रकार की योजनाओं से जुड़कर प्रगतिशील किसान राज्य स्तरीय पुरस्कार हासिल किया कृषक मदन लाल बताते है कि बी टी एम श्री आर एस लोधा प्रेरित एवम कृषि वेज्ञानिकों के मार्ग दर्शन में उन्नत खेती करते है उन्नत खेती , में अनाज,फूल फल ,सब्जी ,जेविक खेती ,पशुपालन,कृषक द्वारा किया जा रहा है उनका फार्म एक आदर्श माडल फार्म हें